Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand test Devon Conway catch will blow your mind Dropping Shubman Gill was not a good Idea

IND vs NZ: कॉनवे का यह कैच देखकर आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, गिल को ड्रॉप करना पड़ा भारी

टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट में शुभमन गिल को ड्रॉप करके सरफराज खान को प्लेइंग XI में जगह दी, लेकिन यह फैसला टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा। सरफराज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जिसका क्रेडिट डेवोन कॉनवे को जाता है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल जहां बारिश की भेंट चढ़ा वहीं दूसरे दिन का खेल अभी तक पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और फिर पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसका सबसे ज्यादा क्रेडिट न्यूजीलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ दमदार फील्डिंग को भी जाता है। न्यूजीलैंड की ओर से वैसे तो कुछ अच्छे कैच लिए गए, लेकिन इनमें जिस कैच की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है डेवोन कॉनवे का कैच। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में दो बदलाव देखने को मिले, कुलदीप यादव को आकाश दीप की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया और सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह मिली। गिल को ड्रॉप करना टीम इंडिया को काफी महंगा पड़ा, क्योंकि सरफराज बिना खाता खोले ही आउट हो गए और इसका क्रेडिट मैट हेनरी से ज्यादा कॉनवे को जाता है।

इस वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि क्यों इस विकेट का क्रेडिट मैट हेनरी से ज्यादा कॉनवे को दिया जाना चाहिए।

9 रनों तक टीम इंडिया के दो धाकड़ बैटर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद क्रीज पर सरफराज आए यशस्वी जायसवाल का साथ देने। मैट हेनरी की गेंद पर सरफराज एक्स्ट्रा कवर की ओर तेज शॉट लगाना चाहते थे, गेंद हवा में गई और कॉनवे ने सुपरमैन अंदाज में गेंद को लपक लिया। इस तरह से सरफराज तीन गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। गिल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे टच में नजर आए थे, ऐसे में उनको ड्रॉप करना यहां टीम इंडिया को भारी पड़ गया। टीम इंडिया के 46 रनों ऑलआउट होने के जवाब में कीवी टीम ने बिना विकेट गंवाए 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें