Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand One thing is not in our control is to change the pitch Daryl Mitchell ahead of Pune Test Match

IND vs NZ: क्या पुणे पिच से कीवियों में समाया डर? मिचेल बोले- हम जो एक चीज नहीं कर सकते, वह…

क्या पुणे में कीवी टीम के लिए मुश्किल हालात होंगे, क्या स्पिन फ्रेंडली विकेट से उनके अंदर थोड़ा डर समा गया है? डेरेल मिचेल हालांकि मानते हैं कि कीवी टीम पूरी तैयारी के साथ पुणे में खेलने उतरेगी।

Namita Shukla Tue, 22 Oct 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है। बेंगलुरु में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उनके लिए यह टेस्ट मैच करो या मरो वाला होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से बेंगलुरु में काफी गलतियां हुई थीं, लेकिन पुणे में उन सभी गलतियों में सुधार करना ही होगा। कीवी टीम वहीं इस जीत से काफी ज्यादा मनोबल से भरी हुई है। 1988 के बाद भारत में टेस्ट मैच में यह न्यूजीलैंड टीम की पहली जीत थी। ऑलराउंडर डेरेल मिचेल ने कहा है कि न्यूजीलैंड को बेंगलुरु टेस्ट में मिली जीत को पीछे छोड़कर गुरुवार से स्पिन फ्रेंडली पिच से जल्द से जल्द तालमेल बैठाना होगा।

न्यूजीलैंड ने भारत को उसके मैदान पर 36 साल में पहली बार हराते हुए तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के लिए भारत के पुणे में स्पिन फ्रेंडली पिच पर पलटवार करने की उम्मीद है। मिचेल ने न्यूजीलैंड के ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, ‘एक चीज जो हम नहीं कर सकते, वह यह है कि हम सतह को नहीं बदल सकते। इसलिए हमारे सामने जो है हमें उसे देखते हुए रिऐक्ट करना होगा और तेजी से तालमेल बैठाना होगा।’

‘हम प्रेजेंट में रहते हैं बेंगलुरु जीत को पीछे छोड़ चुके हैं’

उन्होंने कहा, ‘कीवी खिलाड़ी के तौर पर हमें इस पर गर्व है कि हमने जीत दर्ज की है, हम अपने पैर जमीन पर रखते हैं और जितना अधिक संभव को प्रेजेंट में रहने की कोशिश करते हैं।’ मिचेल ने कहा, ‘हम विकेट नहीं बदल सकते। वह जैसी है वैसी रहेगी। लेकिन मुझे यकीन है कि रणनीति के साथ उतरेंगे और 20 विकेट चटकाने का तरीका ढूंढ लेंगे और उम्मीद करते हैं कि कुछ रन भी बनाएंगे।’ मिचेल ने कहा कि मेहमान टीम बेंगलुरु में मिली जीत से आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘देखिए हमारे लिए अब यह एक अन्य टेस्ट मैच की तरह है। यह बीती बात है। बेशक वह टेस्ट मैच जीतकर मैं बेहद खुश हूं।’ इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘लेकिन साथ ही यह अलग मैदान हैं, अलग सतह और हम पहली गेंद फेंके जाने के लिए तैयार हैं।’ मिचेल ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों सरफराज खान और ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से परेशान नहीं हैं।

‘ऋषभ वर्ल्ड क्लास है लेकिन…’

उन्होंने कहा, ‘ऋषभ एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और मैं उनके क्रिकेट खेलने के तरीके का सम्मान करता हूं और यह एक शानदार साझेदारी थी।’ मिचेल ने कहा, ‘लेकिन हम जानते हैं कि बेंगलुरु में तेजी से रन बनते हैं। हम मैच में अच्छी स्थिति में थे। हम जानते थे कि हमें बस विकेट लेने की कोशिश करते रहना है। उन पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहना है।’ मिचेल ने कहा कि भले ही दो टेस्ट मैचों के लिए मिट्टी की टाइप - पुणे में काली मिट्टी और मुंबई में लाल मिट्टी - की अहम भूमिका रहेगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम इसका हल निकलने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘सभी देशों में खेलने की चुनौतियां अलग होती हैं। गॉल (श्रीलंका में) में यहां की तुलना में अलग तरह का स्पिन का अनुकूल विकेट था और यहां मुंबई में अगले टेस्ट में अलग तरह का विकेट होगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें