Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs new zealand Kiwi skipper Mitchell Santner trouble virat kohli since 2020 ind vs nz champions trophy final

मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट का कैसा है रिकॉर्ड, 2020 के बाद से 11 बार बने हैं शिकार

  • विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 और पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है, हालांकि सैंटनर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट का कैसा है रिकॉर्ड, 2020 के बाद से 11 बार बने हैं शिकार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर एक बार फिर सबकी नजरें रहेंगी, जोकि टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में विराट सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन खिताबी मुकाबले में फैंस को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर से पार पाना मुश्किल होगा। पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत के स्टार बल्लेबाज को काफी परेशान किया है।

विराट कोहली और मिचेल सैंटनर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। सैंटनर ने सात विकेट लिए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक विराट कोहली- मिचेल सैंटनर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। हालांकि पिछली टेस्ट सीरीज में स्पिनर ने कोहली को छकाया है।

ये भी पढ़ें:CT जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

दोनों ने 16 पारियों में एक-दूसरे का सामना किया है। विराट कोहली ने 259 गेंदों में 180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 60 का रहा है। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं। लेकिन सिर्फ तीन बार आउट हुए हैं। 2020 के बाद से बाएं हाथ के स्पिनर ने कोहली को परेशान किया है। उन्होंने 26 पारियों में 33.81 के औसत से 372 रन बनाए हैं। सैंटनर ने कोहली को 11 बार आउट किया है। उन्होंने 495 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें