Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs new zealand Kane Williamson on ind vs nz Champions Trophy final says it is final and anything can happen

फाइनल में कुछ भी हो सकता है...खिताबी मुकाबले को लेकर बेचैन हैं विलियमसन, जानिए भारत के दुबई में खेलने पर क्या बोले

  • न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि किसी भी टीम को एक जगह पर खेलने से वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने का मौका मिलता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
फाइनल में कुछ भी हो सकता है...खिताबी मुकाबले को लेकर बेचैन हैं विलियमसन, जानिए भारत के दुबई में खेलने पर क्या बोले

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का मानना है कि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने के कारण वहां की परिस्थितियों को लेकर वास्तविक स्पष्टता है लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि ये फाइनल मुकाबला और इसमें कुछ भी हो सकता है।

विलियमसन ने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। इसके बजाय उन्होंने इसकी तुलना और न्यूजीलैंड की लाहौर की परिस्थितियों की अच्छी समझ से की। न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जब आप कई मैच एक ही स्थान पर खेलते हैं तो चीजों को कैसे आगे बढ़ाना है इसको लेकर आपके पास वास्तविक स्पष्टता होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से हमें यहां मौका मिला। हमने भी इस स्थान पर कई मैच खेले और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट का हिस्सा है।’’ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दो मैच लाहौर में खेले थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने के बाद विलियमसन आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उनकी निगाहें अब फाइनल पर टिक गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर (कि भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं) गौर करने के बजाय हमारा ध्यान अगले मैच पर है। मैच का स्थान और विरोधी टीम निश्चित तौर पर मायने रखते हैं। हमने भी वहां भारत के खिलाफ एक मैच खेला है।’’

विलियमसन ने कहा, ‘‘परिस्थितियांं भिन्न हैं इसलिए महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच के सकारात्मक पहलुओं पर गौर करें और अगले दो-तीन दिन में इसको लेकर अधिक स्पष्टता हासिल करने का प्रयास करें कि हमें फाइनल में किस तरह से खेलना है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ लीग चरण का एक मैच दुबई में खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शतक लगाया। विलियमसन ने अब तक टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके रविंद्र को विशिष्ट प्रतिभा करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह फाइनल है इसलिए यह रोमांचक होगा। अगर हम रचिन की बात करें तो वह अविश्वसनीय रूप से विशिष्ट प्रतिभा का धनी है। उसके साथ बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा लगता है। वह मैदान पर उतर कर टीम का हित पहले रखता है और स्वच्छंद होकर खेलता है।’’

ये भी पढ़ें:ये कैसी मेजबानी है…टीम के लिए 6 और देश के लिए 15 दिन में खत्म हो गया ICC इवेंट

विलियमसन ने कहा, ‘‘वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि उसे क्या करना है। वह बड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और हमने उसे फिर से ऐसा करते हुए देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारत का सवाल है तो उसकी टीम बेजोड़ है और वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है। इसलिए हमारे लिए पिछले मैच से कुछ सीख लेना महत्वपूर्ण होगा। यह फाइनल है और इसमें कुछ भी हो सकता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।