Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs India A warm up match KL Rahul got injured who will open with yashasvi jaiswal

India vs India A: वॉर्म-अप मैच में राहुल की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अब कौन करेगा ओपन?

पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम में इंडिया वर्सेस इंडिया ए वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल चोटिल हो गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 11:59 AM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज में अभी ज्यादा समय नहीं बचा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाना है। टेस्ट सीरीज की तैयारी भारतीय टीम पर्थ के पुराने टेस्ट वेन्यू वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम पर कर रही है। यहीं भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ इंडिया ए के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मैच के पहले दिन केएल राहुल को चोटिल होकर मैदान से लौटना पड़ा। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद उनकी कोहनी पर लग गई, जिसके बाद वह रिटायर आउट हो गए। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी का आगाज कौन करेगा। कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी यशस्वी के साथ राहुल ओपन करने उतरे थे, जिसका मतलब है कि भारतीय टीम उनसे ही पर्थ टेस्ट में ओपन कराने का प्लान बना रही है।

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं, लेकिन उन्होंने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट में जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसके बाद उनका प्लेइंग XI में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इंट्रा स्क्वॉड मैच में विराट कोहली जब बैटिंग के लिए आए तो कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन फिर दूसरी स्लिप में कैच थमाकर आउट हो गए। जायसवाल भी 15 रन बनाकर ही आउट हो गए। ब्रेक के समय तक बैटिंग साइड ने 28 ओवर में 106 रन बनाए थे, जबकि पांच विकेट निकल चुके थे।

केएल राहुल की चोट को लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। केएल राहुल अब बचे हुए इंट्रा स्क्वॉड मैच में उतरते हैं या नहीं, यह देखना अहम होगा। 22 नवंबर से टेस्ट मैच शुरू होना है, ऐसे में भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट पर करीबी नजर बनाए रखेगी। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के दौरान अच्छे टच में नजर आए, जो भारतीय टीम के लिए बढ़िया साइन रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें