अब Jiocinema नहीं, बल्कि Hotstar पर होगी इंडिया के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए अहम डिटेल्स
- जियोसिनेमा नहीं, बल्कि अब हॉटस्टार पर आपको इंडिया के इंटरनेशनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी। इसका ऐलान खुद स्टार स्पोर्टस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर हुआ है, क्योंकि जियो और स्टार का मर्जर हो चुका है।
भारतीय क्रिकेट टीम का इस समय स्ट्रीमिंग पार्टनर घरेलू इंटरनेशनल मैचों के लिए जियोसिनेमा है, लेकिन जनवरी-फरवरी 2025 में खेली जाने वाली इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20आई और वनडे इंटरनेशनल सीरीज जियोसिनेमा पर स्ट्रीम नहीं होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर भी लाइव ब्रॉडकास्टिंग नहीं होगी। इसके पीछे का कारण ये है कि जियो और स्टार का मर्जर हो चुका है और जनवरी से हमें जियो और स्टार एक ही कंपनी के तौर पर दिखेगी। इसकी जानकारी खुद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड T20 और ODI सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग अब आपको जियोसिनेमा की जगह हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। पिछले साल वायकॉम 18 ने इंडिया के घरेलू मैचों (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल) के मीडिया राइट्स खरीदे थे। इसके बाद स्टार नेटवर्क के बहुत सारे ग्राहक टूट गए थे, क्योंकि आईपीएल के डिजिटल राइट्स भी जियोसिनेमा ने खरीद लिए थे। हालांकि, अब दोनों का मर्जर हो गया है तो जल्द हमें जियोस्टार एक एप या फिर हॉटस्टार को ही जियोस्टार के तौर पर बदला जा सकता है।
बता दें कि वायकॉम18 ने 2023-28 चक्र के लिए भारत में खेले जाने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी मैचों के लिए टीवी और डिजिटल दोनों राइट्स हासिल किए थे। इसके बाद से स्पोर्ट्स18 टीवी पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मैचों का प्रसारण होता आ रहा है, जबकि डिजिटल तौर पर स्ट्रीमिंग हमको जियोसिनेमा पर देखने को मिली है। हालांकि, अब नए साल से चीजें बदलने जा रही हैं। वैसे भी मर्जर के बाद जियोस्टार एक वेबसाइट जियो की ओर से लॉन्च की गई है। उम्मीद यही की जा रही है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नाम जियोस्टार हो सकता है। हालांकि, इस पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज की बात करें तो ये 22 जनवरी से शुरू हो रही है, जो पांच मैचों की टी20 सीरीज है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है, जो पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने वाली है। इंग्लैंड को अपने मैच पाकिस्तान में खेलने होंगे, जबकि भारतीय टीम दुबई में अपने लीग मैच खेलने उतर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।