Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Yashasvi Jaiswal Player of the match and R Ashwin Player of the series

IND vs BAN: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच, किसे मिली मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी?

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आर अश्विन को प्लेयर ऑफ सीरीज की ट्रॉफी सौंपी गई, जबकि यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यशस्वी ने दोनों पारियों में तेज तर्रार फिफ्टी जड़ी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने 2-0 से क्लीनस्वीप कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। डब्ल्यूटीसी फाइनल अगले साल खेला जाना है और भारत फाइनल की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे चल रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीता था और कानपुर टेस्ट सात विकेट से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की ओर से सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों की बात करें तो टीम ने एकजुट होकर दमदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल ने समय पर पड़ने पर जबर्दस्त खेल दिखाया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज आर अश्विन को चुना गया। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल बने।

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल के बैट से निकले, वहीं दूसरे नंबर पर शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत रहे। यशस्वी ने एक भी शतक नहीं लगाया, वहीं पंत, गिल और अश्विन के नाम पर शतक भी रहे। अश्विन की बात करें तो उन्होंने दो मैचों में कुल 114 रन बनाए और इसके अलावा कुल 11 विकेट भी चटकाए। अश्विन को उनके ऑलराउंड खेल के लिए ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

वहीं कानपुर टेस्ट में दोनों पारियों में तेज तर्रार पचासा ठोकने वाले यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच पर यशस्वी की दोनों पारियों का इम्पैक्ट तगड़ा रहा। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन टॉप पर रहे, दोनों ने इस सीरीज में कुल 11 विकेट चटकाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने नौ विकेट चटकाए। सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के शुभमन गिल ने ठोके, वहीं सबसे ज्यादा पचासे यशस्वी के बल्ले से निकले। यशस्वी ने तीन पचासे ठोके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें