Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Test Live Streaming and Telecast when where and How To Watch IND vs BAN Test Match For Free on Phone

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव? यहां जानें पूरी डिटेल

  • India vs Bangladesh Test Live Streaming Details: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू होगी। आप यह सीरीज फ्री में लाइव देख सकते हैं। जानिए, पूरी डिटेल।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (19 सितंबर) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भरतीय टीम 40 दिनों से अधिक के ब्रेक के बाद मैच खेलने जा रही है। ऐसे में भारतीय फैंस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत और बांग्लादेश ने आपस में अभी तक 13 टेस्ट खेले हैं। भारत ने इस दौरान 11 टेस्ट जीते और दो ड्रॉ रहे। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा किया है। बांग्लादेश टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। रोहित ब्रिगेड बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। जानिए, इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं?

India vs Bangladesh Test Live Streaming Details

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच किस समय शुरू होंगे?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस आधा घंटा पहला होगा। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम जबकि दूसरा कानपुर के ग्रीन पार्क में खेल जाएगा। दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स18 के कई चैनलों पर होगा। आप कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कैसे देखें?

आप जियो सिनेमा पर भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा फ्री में उठा सकते हैं। मोबाइल के अलावा लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी आप जियोसिनेमा ऐप यूज कर सकते हैं। साथ ही मैच से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान पर विजिट कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेट- कीपर), लिटन कुमेर दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें