Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Our batters dont know how to score 180 runs Bangladesh Skipper Najmul Shanto got angry

IND vs BAN: भारत के खिलाफ हार के बाद खूब भड़के नजमुल शंटो, बैटर्स को पता ही नहीं है कैसे…

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस बार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शंटो ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 09:37 AM
share Share

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मौजूदा भारत दौरे पर अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हो पाई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप झेलने के बाद बांग्लादेश की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत भी निराशाजनक रही है। पाकिस्तान दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज क्लीनस्वीप करके भारत दौरे पर आए बांग्लादेशी कप्तान पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के खिलाफ जीत के बाद काफी नाराज नजर आए। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंन अपने बल्लेबाजों की जमकर क्लास भी लगाई। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं पाई और 19.5 ओवर में महज 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

नजमुल ने मैच के बाद कहा, ‘पावरप्ले हमारे लिए चिंता की बात है, जिस अप्रोच की हम मैच से पहले बात कर रहे थे, वह तभी सफल होगा, जब हम बैट से बेहतर शुरुआत करेंगे। हमें पहले छह ओवरों में विकेट बचाना होगा और साथ ही रन भी बनाने होंगे। क्योंकि फिर जो बैटिंग के लिए आता जाता है, उस पर बहुत ज्यादा दबाव बन जाता है। पावरप्ले में हमें संघर्ष करना पड़ा है, जो बैटर्स पावरप्ले में खेलते हैं, उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी।’

नजमुल ने कहा स्किलसेट और मानसिकता दोनों टीमों में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि हमने बेकार क्रिकेट खेला, हम इससे बेहतर टीम हैं। इस फॉर्मेट में हमने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन मैं नहीं मानता कि हम बहुत खराब टीम हैं। मैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात नहीं करूंगा, मुझे लगता है कि पूरी बैटिंग यूनिट ने अच्छा खेल नहीं दिखाया। हमारे पास काबिलियत है, लेकिन हमें अपने स्किलसेट पर काम करना होगा। हम 10 साल से ऐसे ही बैटिंग कर रहे हैं। हमें कुछ बदलाव करने होंगे। हम 140-150 वाले विकेट पर बांग्लादेश में खेलते हैं। हमारे बैटर्स को पता ही नहीं है कि 180 रन बनाने कैसे हैं। मैं सिर्फ विकेट को दोष नहीं दूंगा, हमें स्किल्स और मानसिकता पर भी काम करना होगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें