Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Jasprit Bumrah 1st bowler to take 50 international wickets in 2024

IND vs BAN: 2024 में ऐसा करने वाले पहले बॉलर बने जसप्रीत बुमराह, ठोक डाला सबसे तेज खास पचासा

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट चटकाए और इसके साथ ही 2024 में 50 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। 2024 में ऐसा करने वाले बुमराह पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 01:36 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट चटकाए। दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई है। बुमराह ने 18 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए और इसके साथ ही साल 2024 में 50 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। 2024 में सबसे पहले 50 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बुमराह पहले गेंदबाज बन गए हैं। 2024 में बुमराह अपना 15वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने यह उपलब्धि महज 21वीं पारी में हासिल कर ली।

बुमराह ने 2024 में 13.10 की औसत 23.2 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट चटकाए हैं। 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हांगकांग के एहसान खान हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। बुमराह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दमदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था।

बुमराह ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाए थे। टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल बात करें तो बुमराह ने अभी तक कुल 38 टेस्ट मैचों में 20.44 की औसत से और 44.4 के स्ट्राइक रेट से कुल 167 विकेट चटकाए हैं। बुमराह को मौजूदा समय का बेस्ट इंटरनेशनल पेसर माना जाता है। बुमराह के खाते में 149 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर टीम इंडिया काफी सतर्क रहती है और यही वजह है कि उन्हें बीच-बीच में ब्रेक भी मिलता रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें