जब गौतम गंभीर से कुछ नहीं भी कहता हूं तो वह… सूर्यकुमार यादव ने बताया कोच के साथ कैसा है रिश्ता
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी और हेड कोच गौतम गंभीर की केमेस्ट्री काफी बढ़िया है। सूर्या ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि वह बिना कहे ही कई बातें समझ लेते हैं।
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर की खूब तारीफ की है। सूर्या ने गंभीर के साथ अपनी केमेस्ट्री पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कई बार वह गंभीर के सामने कुछ एक्सप्रेस नहीं भी करते हैं, लेकिन फिर भी गंभीर उनकी बात को समझ जाते हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने जुलाई में श्रीलंका दौरा किया था, जहां भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया था।
सूर्या ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान गंभीर के साथ अपनी केमेस्ट्री को लेकर कहा, ‘कोच गंभीर के साथ मेरा खास रिश्ता है। उन्होंने हमेशा से मेरी काबिलियत को बैक किया है और इस बात को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। कई बार मैं कुछ बातें एक्सप्रेस भी नहीं करता हूं लेकिन वह मेरी बॉडी लैंग्वेज या मेरी आंखों में देखकर बात को समझ जाते हैं, जो बहुत खास है।’
इसे भी पढ़ेंः कानपुर में रोहित की बैटिंग देखकर क्या लगा था सूर्या को?
सूर्या ने आगे कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब कोई बैटर गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करता है। जब कोई बैटर एक्स्ट्रा जिम्मेदारी लेता है और बॉलिंग से एक-दो ओवर निकाल देता है, तो इससे टीम को मजबूती मिलती है। अगर किसी खिलाड़ी का दिन बैटिंग में अच्छा नहीं रहा हो, तो वह गेंदबाजी से टीम के लिए योगदान दे सकता है। इस तरह के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मजबूती मिलती है।’
सूर्या ने कहा, ‘हमने जिस तरह का क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था, उसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगर हम सेल्फलेस होकर खेलते रहेंगे, तो मुझे लगता है कि फ्यूचर में भी हमें सफलता मिलती रहेगी।’ टी20 वर्ल्ड कप में लिए गए अपने आइकॉनिक कैच के बारे में सूर्या ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछ चुके कि कैच के समय मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, मेरा फोकस बस इतना था कि मुझे बाउंड्री लाइन से बाहर रहकर वह कैच लपकना है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं वह कैच पकड़ने में कामयाब रहा। ’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।