Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Yashasvi Jaiswal golden duck against mitchell starc watch video here ind vs aus

भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाः यशस्वी को आउट करते ही जोश से भरे स्टार्क, गोल्डन डक से लिया पर्थ का बदला

यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच लगता है पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार फाइट देखने को मिल सकती है। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में स्टार्क हालांकि जायसवाल पर भारी पड़े।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 171 रन ठोके थे और इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से कुछ पंगा भी लिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भारत के लिए पारी का आगाज करने उतरे। पर्थ टेस्ट में जब जायसवाल ने दूसरी पारी में 171 रन बनाए थे, तब उन्होंने स्टार्क को कुछ कहा था, जो स्टंप माइक में कैच हो गया था। जायसवाल ने स्टार्क से कहा था कि आप धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। एडिलेड टेस्ट से पहले जब स्टार्क से इसको लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि जायसवाल की बात उन्होंने सुनी नहीं थी और अब वह ज्यादा कुछ कहते नहीं हैं।

खैर स्टार्क ने अगले टेस्ट की पहली ही गेंद पर अपना बदला पूरा कर लिया। स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर जायसवाल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। जायसवाल गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसके बाद हालांकि केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई।

केएल राहुल 37 रन बनाकर आउट हुए और गिल 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली सात रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर एक विकेट पर 69 से देखते ही देखते 81/4 हो गया, जिसमें से तीन विकेट स्टार्क के खाते में ही गए। स्टार्क ने जायसवाल के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है। एडिलेड टेस्ट डे-नाइट है और पिंक बॉल से खेला जा रहा है और पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें