Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Team India reached Optus Stadium ahead of Perth Test Border Gavaskar Trophy Shubman Gill out

IND vs AUS: WACA छोड़ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंचा भारत, शुभमन गिल नहीं आए नजर- Video

भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है। भारतीय टीम ऑप्टस स्टेडियम पहुंची, लेकिन शुभमन गिल साथ नजर नहीं आए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार तीसरे फाइनल में पहुंचने का सपना संजोय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जहां उसे 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हाल ही में होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के क्लीनस्वीप ने भारतीय टीम की उम्मीदों को तगड़ा झटका जरूर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाली बन चुकी है। भारतीय टीम को अगर बिना किसी और टीम के रिजल्ट पर आश्रित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) मैदान पर भारतीय टीम ने वॉर्म-अप के लिए एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला था, जिसमें शुभमन गिल और केएल राहुल चोटिल भी हो गए थे। केएल राहुल हालांकि अपनी चोट से उबर गए, लेकिन गिल का पहला टेस्ट से बाहर होना लगभग तय हो चुका है। पर्थ के नए टेस्ट वेन्यू ऑप्टस स्टेडियम में जब भारतीय टीम पहुंची, तो टीम बस में शुभमन गिल नजर नहीं आए।

कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं और अब ऐसे में गिल का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। गिल ने उस इंट्रा स्क्वॉड मैच की दोनों पारियों में 28 और 42 रन बनाए थे। गिल बैटिंग के दौरान काफी सजह भी नजर आ रहे थे। गिल को फील्डिंग के दौरान स्लिप में बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम टीम बस से ऑप्टस स्टेडियम में उतरती हुई नजर आ रही है।

बस से सबसे पहले विराट कोहली बाहर निकले और उसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर, यशस्वी जायसवाल और बाकी खिलाड़ी नीचे आए। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत ज्यादा अहम है और इस टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों का फ्यूचर भी दांव पर लगा होगा, जिसमें विराट कोहली, हेड कोच गंभीर के साथ-साथ आर अश्विन, मोहम्मद सिराज जैसे नाम भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें