Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia shubman gill might not play day night test in Adelaide

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में भी गिल की वापसी पर लगा ग्रहण, क्या है चोट का लेटेस्ट हाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। शुभमन का इस टेस्ट में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, जिसे भारत ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीता। पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी जैसे कुछ बड़े नाम नहीं खेले थे, हालांकि एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित की वापसी तय हो चुकी है। रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने और इसी वजह से वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। रोहित पर्थ टेस्ट के चौथे दिन तक टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके थे और उन्हें प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। वहीं मोहम्मद शमी के अभी तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की कोई खबर नहीं आई है और ऐसा लगता नहीं है कि वह एडिलेड टेस्ट में वापसी कर पाएंगे। इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए एक और जो मुसीबत की बात है, वह ये है कि गिल का भी एडिलेड टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान गिल की अंगुली में चोट आई थी। स्लिप में फील्डिंग करते हुए गिल को यह चोट लगी। पर्थ टेस्ट के दौरान वह डगआउट में बैठे दिखे और उनके चोट पर काफी मोटी पट्टी भी लगी देखी गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक गिल को 10 से 14 दिन के आराम की सलाह दी गई थी। एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और इससे पहले 30 नवंबर से भारत को दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है। ऐसा माना जा रहा है गिल इस प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके खेलने को लेकर सस्पेंस गहरा गया है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अगर एडिलेड टेस्ट से पहले उनकी चोट पूरी तरह से ठीक भी हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें सीधा प्लेइंग XI में शामिल किए जाने से पहले थोड़ी मैच प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी, जो फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें