Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia jasprit bumrah bowling action is very different said steve smith

IND vs AUS: क्या बुमराह से खौफ खाते हैं स्टीव स्मिथ? कहा- वो आपके करीब आकर…

ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेस्ट बैटर स्टीव स्मिथ का जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। स्मिथ पर बुमराह भारी पड़े हैं, यह कहना गलत नहीं होगा। स्मिथ ने बताया कि कौन सी बातें इस तेज गेंदबाज को बाकियों से अलग करती हैं।

Namita Shukla Fri, 29 Nov 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

टेस्ट क्रिकेट में जब फैब फोर की बात होती है, तो इसमें विराट कोहली के साथ स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन का नाम लिया जाता है। टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के स्टैट्स बताते हैं कि वह किस लेवल के बैटर हैं। 110 टेस्ट मैच खेल चुके स्मिथ ने 56 से ज्यादा के औसत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाए हैं। 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्मिथ आजतक महज दो ही बार इस फॉर्मेट में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। एक बार 2014 में डेल स्टेन की गेंद पर और दूसरी बार इसी महीने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर। स्मिथ ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि कौन सी बातें हैं, जो इस तेज गेंदबाज को बाकियों से अलग करती हैं।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा , ‘उसके रनअप की शुरुआत से ही उनका बॉलिंग एक्शन अजीब है। वह अलग ही तरह से दौड़ता है और उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी अजीब सा है। मैंने उसका सामना काफी बार किया है और हर बार उसके खिलाफ क्रीज पर जमने में समय लगता है।’

पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को बुमराह ने ही आउट किया था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा था कि बुमराह जब गेंद को छोड़ते हैं तो दूसरे गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज से कम से कम एक फुट करीब होते हैं, जिससे गेंद की लेंथ को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। स्मिथ ने इसको लेकर कहा, ‘वह आपके करीब आकर गेंद छोड़ता है जिससे आपको समय ही नहीं मिल पाता। इसके अलावा वह गेंद को दोनो ओर से स्विंग करा सकता है। रिवर्स स्विंग, स्लोअर गेंद, अच्छे बाउंसर , उसके पास सब कुछ है। वह एक गेंदबाज के तौर पर पूरा पैकेज है।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन मार्टिन ने कहा, ‘वह टर्मिनेटर है। उसे अपनी ताकत पता है और वह बल्लेबाज की कमजोरियां ढूंढ लेता है। उसका रनअप लंबा नहीं है लेकिन वह काफी चतुराई से गेंदबाजी करता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें