गाबा में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने दिखाई दबंगई, जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा; ये हैं दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें
- ब्रिसबेन के गाबा में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में मेजबान टीम आगे है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंच गया है। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने दमदार शतक जड़ा। जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला।
ब्रिसबेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जो आत्मविश्वास हासिल किया था, उसे यहां भी जारी रखा। पहले दिन भले ही कुछ ही ओवरों का खेल हुआ था, लेकिन दूसरे दिन पूरा खेल हुआ। पूरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही। फिलहाल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन है। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पारी की घोषणा भी कर सकती है और नई गेंद से सुबह गेंदबाजी करती हुई नजर आ सकती है। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक से लेकर जसप्रीत बुमराह के पंजा खोलने तक दूसरे दिन पांच बड़ी बातें कौन सी रहीं, उनके बारे में आप जान लीजिए।
1. हेड फिर बने सिरदर्द
ट्रैविस हेड एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गए। ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे ही सेशन में उन्होंने शतक जड़ा और भारत के लिए मुसीबत पैदा कर दी। वे भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं। पिंक बॉल टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ा। ट्रैविस हेड ने 160 गेंदों में 152 रनों की पारी खेली।
2. स्मिथ का कमबैक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने कमबैक कर लिया। वे काफी समय से बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन गाबा में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। स्मिथ ने दो दर्जन से ज्यादा पारियां और डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त टेस्ट शतक जड़ने के लिए लिया। उन्होंने 190 गेंदों में 101 रन बनाए।
3. बुमराह का पंजा
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की। पहले मैच में पंजा खोलने वाले जसप्रीत बुमराह ने तीसरे मैच में भी पंजाब खोला। पर्थ में उनको चार विकेट मिले थे। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के लिए अगर कुछ अच्छा था तो वह बुमराह की गेंदबाजी थी। बुमराह ने 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट निकाले।
4. बुमराह पड़े अकेले
टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर इस मैच में प्रभावित नहीं किया। आकाश दीप को मौका दिया गया, लेकिन वे अब तक इस मैच में विकेटलेस रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने कोशिश जरूर की, लेकिन वह भी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। सिराज और नितीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली, जबकि जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला।
5. रोहित की खराब कप्तानी
ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भी कुछ आक्रामकता नजर नहीं आई। वे इस भरोसे पर रहे कि जो करेंगे गेंदबाज करेंगे। जैसे ही ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने रन बनाने शुरू किए तो उन्होंने फील्ड भी फैला दी और फिर उनके लिए रन बनाने में आसानी होती गई। बॉलिंग चेंज भी अच्छे से नहीं किए और फील्ड पर भी कोई ऊर्जा नहीं आए। स्मिथ-हेड की साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।