Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Border Gavaskar Trophy all results of ind vs aus test series in australia

AUS में 13 टेस्ट सीरीज खेल चुका है भारत, कब-कब जीती टीम इंडिया, यहां देखें लिस्ट

भारतीय टीम आज तक कुल मिलाकर 13 बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, लेकिन इसमें जीत भारत दो ही सीरीज में दर्ज कर पाया है। कुछ सीरीज ड्रॉ पर भी छूटी हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 05:53 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया है। जीतने वाली टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी थमाई जाती है और फिलहाल यह भारत के कब्जे में है। भारत ने 2022-23 में भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 1996-97 में हुआ था। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर के नाम पर इसका नाम रखा गया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जाती रही है। 1947 से लेकर अभी तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। चलिए एक नजर डालते हैं हर सीरीज के रिजल्ट पर-

1- 1947-48: ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती

भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया । उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (178 . 75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे। भारत के लिए विजय हजारे ने सबसे ज्यादा 429 रन बनाए थे।

2- 1967-68: ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती

एम एल जयसिम्हा के 101 रन की मदद से भारतीय टीम ब्रिसबेन में 394 रन के लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी लेकिन 35 रन से हार गई। मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन औसत रहा। ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने 25 विकेट चटकाए थे।

3- 1977-78: ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती

यह पहला मौका था, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता था। भारत ने मेलबर्न और सिडनी में तीसरा और चौथा टेस्ट जीता। एडीलेड में 493 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर और सैयद किरमानी ने शतक जमाया लेकिन टीम 47 रन से हार गई। स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 31 विकेट लिए थे।

4- 1980-81: तीन मैचों की सीरीज 1 . 1 से ड्रॉ

कपिल देव के पांच विकेट और विश्वनाथ के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज ड्रॉ कराई। आस्ट्रेलियाई टीम 83 रन पर आउट हो गई थी।

5- 1985-86: तीन मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रॉ

इस सीरीज में सुनील गावस्कर (352 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत का न्यूनतम स्कोर 445 रन था। ग्रेग चैपल, रॉड मार्श , डेनिस लिली और जैफ थॉमसन के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर पाई थी।

6- 1991-92: ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती

युवा सचिन तेंदुलकर ने पर्थ में शतक लगाया लेकिन एलेन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज आसानी से जीती। पहली बार दुनिया ने महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की गेंदबाजी की झलक इसी सीरीज में देखी गई थी।

7- 1999-2000: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती

भारतीय टीम छह पारियों में 300 के पार भी नहीं जा सकी। ग्लेन मैकग्रा ने 18 विकेट लिए थे।

8- 2003-04: चार मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ

भारत ने एडीलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई। अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ का शानदार प्रदर्शन इस सीरीज में देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीतकर बराबरी की।

9- 2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 2 -1 से जीती

सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर की अंपायरिंग गलतियों और हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद के बाद भारत ने जज्बात से भरे पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज की।

10- 2011-12: ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 4-0 से जीती

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय रहे द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की यह आखिरी सीरीज थी।

11-1 2014-15: ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीती

धोनी ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी। विराट कोहली सिडनी में कप्तान बने और बतौर कप्तान पहली ही पारी में 147 रन बनाए। यह सीरीज भले ही भारत ने 2-0 से गंवाई, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में कैसे खेलेगी, इसका नजारा देखने को मिल गया था।

12- 2018-19: भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती

कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। भारत ने एडीलेड और मेलबर्न में टेस्ट जीते। चेतेश्वर पुजारा ने 521 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट लिए।

13- 2020-21: भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती

खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम एडीलेड में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई। इसके बाद मेलबर्न और ब्रिसबेन में टीम को नया हीरो ऋषभ पंत के रूप में मिला जबकि पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए जीत दिलाई। ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा घमंड तोड़ा था, जो ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें