भारत में क्या होगी IND vs AUS पर्थ टेस्ट की टाइमिंग, कहां देख सकेंगे LIVE स्ट्रीमिंग, एक क्लिक में जानें सब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में अब तीन दिन ही बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत में यह कितने बजे शुरू होगा, यहां जानें।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत भारतीय क्रिकेट टीम अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इससे पहले चार टेस्ट मैच हुआ करते थे, लेकिन इस बार पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है, लेकिन इसे देखने के लिए भारत में आपको कब और कितने बजे जगना पड़ेगा, कौन सा सेशन कितने बजे शुरू होगा और कितने बजे खत्म होगा इसके अलावा कहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी, यह सब हम आपको बताते हैं।
पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला सेशन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:50 पर शुरू होगा, इसका मतलब टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी कि 7 बजकर 20 मिनट पर होगा। पहला सेशन 7 बजकर 50 मिनट से सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा। यहां जो समय दिया गया है, वह सब भारतीय समय के मुताबिक है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल भी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। रोहित दूसरे टेस्ट मैच से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी के भी टीम इंडिया से जुड़ने की उम्मीद है। शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट मैच तक फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।