Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia 1st Test BGT 2024 match Day 1 Jasprit Bumrah Rishabh Pant and Nitish Reddy

IND vs AUS: 17 विकेट, 217 रन, बैटर्स के लिए कब्रगाह बना पर्थ, बुमराह, नीतीश, पंत के नाम Day-1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। पर्थ स्टेडियम जहां बैटर्स के लिए कब्रगाह बना वहीं तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरसाया। हाल यह रहा कि पहले दिन 17 विकेट गिरे और रन बस 217 बने।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 05:16 PM
share Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज इससे बेहतर हो ही नहीं सकता था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में आज से शुरू हुआ और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 67 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे, इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग की थी और 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच के पहले दिन का हाल अगर समझना है, तो बस स्कोरकार्ड देख लीजिए आपको समझ आ जाएगा। पर्थ बैटर्स के लिए कब्रगाह बना वहीं तेज गेंदबाजों ने सुबह से लेकर शाम तक कहर मचाया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार विकेट चटकाए, तो वहीं टीम इंडिया के स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह भी अभी तक चार विकेट ले चुके हैं। मैच के पहले दिन कुल 217 रन ही बने, जबकि 17 विकेट गिरे, जिसमें से 17 के 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए। भारत की ओर से अगर पहले दिन की बात करें तो बुमराह, नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत हीरो रहे। बुमराह ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए, नीतीश ने 41 रनों की पारी खेली और पंत ने 37 रनों का योगदान दिया। पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन की ये रही खास बातें-

नीतीश और राणा का डेब्यू

भारत की ओर से नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा ने डेब्यू किया और दोनों ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में प्रभावित भी किया। नीतीश रेड्डी ने बैटिंग में उपयोगी रन बनाए, तो वहीं हर्षित राणा ने खतरनाक ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

केएल राहुल का विवादित विकेट

केएल राहुल ने इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया और अच्छे टच में नजर आए। उन्हें जिस तरह से आउट दिया गया, उसको लेकर भी काफी बवाल मचा। दरअसल थर्ड अंपायर ने उन्हें जब आउट दिया, तो इस बात का एविडेंस ही नहीं मिला कि गेंद ने केएल राहुल के बैट का किनारा लिया था। राहुल 74 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए और अगर वह इस तरह आउट नहीं दिए जाते तो क्या पता भारत की पारी में कुछ रन और जुड़ गए होते।

पंत और नीतीश ने संभाला मोर्चा

भारत ने 73 रनों तक पहले छह विकेट गंवा दिए थे। एक समय लग रहा था कि भारत 100 रनों तक भी पहुंच पाएगा या नहीं, लेकिन पंत और नीतीश ने मिलकर स्कोर 128 रनों तक पहुंचाया। पंत 78 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए, वहीं नीतीश ने 59 गेंदों पर 41 रन बनाए।

बुमराह ने मचाई तबाही

बुमराह ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी भी की और विकेट भी चटकाए। स्टीव स्मिथ को तो गोल्डन डक पर ही पवेलियन वापस भेज दिया। उस्मान ख्वाजा और डेब्यू टेस्ट खेल रहे नाथन मैकस्वीने को भी बुमराह ने ही पवेलियन भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें