Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India U19 vs Australia U19 4day unofficial test match Nikhil Kumar played match winning inning

निखिल-इनान ने फेरा ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी, इंडिया U19 ने दो विकेट से जीता मैच

भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच दो विकेट से अपने नाम कर लिया है। यह मैच तीसरे दिन काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन निखिल कुमार ने भारत को यादगार जीत दिलाई।

Namita Shukla Wed, 2 Oct 2024 07:50 PM
share Share

इंडिया अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट खत्म हो गया है। इंडिया अंडर-19 टीम ने रोमांचक मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया। मैच के तीसरे दिन के हीरो निखिल कुमार और मोहम्मद इनान रहे। निखिल ने नॉटआउट पचासा ठोका, वहीं इनान ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए। मैच के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर भारतीय टीम को पहली पारी में पिछड़ने से बचाया था।

सातवें नंबर पर उतरे निखिल कुमार ने 71 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने आखिरी घंटे में जीत दर्ज की। इससे पहले लेग स्पिनर मोहम्मद इनान ने 79 रन देकर छह विकेट चटकाए, जिससे आस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 214 रन ही बना सका। आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया था। जीत के लिए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका जल्दी ही लगा जब पहली पारी में शतक जमाने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए।

ऑफ स्पिनर थॉमस ब्राउन को नई गेंद सौंपने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला सही साबित हुआ जिन्होंने सूर्यवंशी को विकेट के पीछे साइमन ब्राउन के हाथों लपकवाया। इसके बाद एडेन ओ कोनोर ने विहान मल्होत्रा का रिटर्न कैच लपका। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 25 रन था। नित्य पांड्या (86 गेंद में 51) और केपी कार्तिकेय (52 गेंद में 36) ने इसके बाद 71 रन की साझेदारी की। दोनों को हालांकि लेग स्पिनर विश्व रामकुमार ने पवेलियन भेजा जब भारत का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था।

ओ कोनोर ने इसके बाद सोहम पटवर्धन को भी रवाना कर दिया। पांच विकेट गिरने के बाद कुमार और विकेटकीपर अभिमन्यु कुंडू (52 गेंद में 23 रन) ने स्कोर 150 के पार पहुंचाया। ओ कोनोर ने कुंडू को विकेट के पीछे लपकवाया जबकि रामकुमार ने इनान को बोल्ड कर दिया।प्लेयर ऑफ द मैच निखिल कुमार को समर्थ नगराज (34 गेंद में 19 रन) का साथ मिला और दोनों ने आठवें विकेट के लिए मैच जिताने वाली 47 रन की साझेदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें