Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India to play intra squad warm up match at WACA from Friday To Sunday ahead of Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया में BCCI ने पलटा अपना ही फैसला? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत खेलेगा इंट्रा स्क्वॉड मैच

  • टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अब इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलने वाली है। पहले बीसीसीआई ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब फिर से रिपोर्ट आई है कि टीम इंट्रा स्क्वॉड गेम खेलेगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:57 AM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की थी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत इंट्रा स्क्वॉड मैच या प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगा। बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया था कि भारतीय टीम पर्थ टेस्ट से पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलेगी, बल्कि इसके बजाय अतिरिक्त अभ्यास सत्रों पर फोकस करेगी। हालांकि, अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलने वाली है। यहां तक कि ये मैच तीन दिन चलने वाला है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी और ये रविवार तक चलेगा। हालांकि, कोई भी इस मुकाबले को देख नहीं पाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने स्टेडियम में किसी को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट की मानें तो तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच पर्थ के वाका में खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन और इंट्रा स्क्वॉड मैच को कोई भी नहीं देख पाएगा। यहां तक कि स्टेडियम के कर्मचारियों को भी ऑफिस के बाहर फोन यूज करने और वीडियो बनाने की अनुमति नही है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पहले दिन विराट कोहली समेत आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया, जबकि वैकल्पिक सत्र में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नजर आए।

ये भी पढ़ें:फिर बदल गई IND vs SA T20 मैच की टाइमिंग, ऐसे देख सकेंगे LIVE Streaming

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अगले सप्ताह पर्थ में टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं और वे पहले मैच को मिस कर सकते हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान रोहित अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इसी वजह से वे टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे। हालांकि, अभी भी मैनेजमेंट ने पुष्टि नहीं की है कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। माना जा रहा है कि मैच से एक-दो पहले ये तय होगा कि रोहित वहां पहुंचेंगे या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें