IND vs AUS Boxing Day Test: कैसा होगा भारत का प्लेइंग XI? नीतीश रेड्डी का कट सकता है पत्ता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है और भारत का प्लेइंग XI कुछ ऐसा हो सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच कल से यानी कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पांच मैचों की सीरीज का यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में यह टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया प्लेइंग XI का ऐलान टॉस के समय करेगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में भी कुछ बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पारी का आगाज कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर से छठे नंबर पर बैटिंग ऑर्डर में खिसक सकते हैं।
सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जहां भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में कप्तान रोहित नहीं खेले थे और जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। केएल राहुल ने जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था और काफी अच्छी बैटिंग भी की थी, जिसके बाद रोहित ने जब प्लेइंग XI में वापसी की तो राहुल के बैटिंग ऑर्डर से बिना छेड़छाड़ किए खुद नंबर-6 पर उतरे थे। रोहित के लिए एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट अच्छा नहीं गया था, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह फिर से ओपन करने आ सकते हैं, ऐसे में केएल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं, जबकि गिल को विराट कोहली और ऋषभ पंत के बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने आना पड़ सकता है।
इसके अलावा नीतीश रेड्डी को भी प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर ले सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने जिस तरह से ब्रिसबेन टेस्ट में पहली पारी में बैटिंग की, ऐसा लगता है कि उनकी जगह प्लेइंग XI में बनी रहेगी। टीम इंडिया तीन पेसर और दो स्पिन ऑलराउंडर्स के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने उतर सकती है।
भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुेशन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।