IND vs AUS: वॉशिंगटन को आउट कर अश्विन को लाओ प्लेइंग XI में, जाफर बोले- रोहित के आने से…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम के प्लेइंग XI में दो बदलाव तो तय हैं, लेकिन वसीम जाफर चाहते हैं कि टीम में एक बदलाव किया जाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के हाथ नहीं लगाया है और यह भारत के पास ही है, ऐसे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच से एक दिन पहले क्लियर कर दिया कि प्लेइंग XI में एक ही बदलाव है और जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। हेजलवुड चोट के चलते बाहर हो गए हैं। वहीं टीम इंडिया के प्लेइंग XI में दो बदलाव तो तय ही हैं। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, इसके अलावा शुभमन गिल भी वापसी के लिए फिट हो गए हैं। भारत के प्लेइंग XI से इस तरह से देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल का पत्ता कटना तय नजर आ रहा है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारत को एडिलेड टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः यशस्वी ने जब बूढ़ा कहा, तो नाथन लियोन ने दिया क्या जवाब
जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत आर अश्विन के साथ उतरे। डे-नाइट टेस्ट मैच में स्पिन का रोल अहम हो जाता है, अश्विन पहले भी यहां अच्छा कर चुके हैं। वॉशिंगटन ने कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी से भारतीय बैटिंग बेहतर होती दिख रही है और मुझे लगता है कि आपको अपना बेस्ट स्पिनर उतारना चाहिए और अश्विन बैट से भी बढ़िया प्रदर्शन कर लेते हैं।’
एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI कैसा रहेगा, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। टीम इंडिया पर्थ टेस्ट के बाद पेस अटैक में शायद ही कोई बदलाव करना चाहे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से पर्थ टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।