Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india pacer Mohammed Shami congratulates his younger brother Mohammed Kaif on Syed Mushtaq Ali Trophy debut

मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया डेब्यू, भारतीय गेंदबाज ने दी स्पेशल बधाई

  • मोहम्मद शमी ने गुरुवार को बंगाल और राजस्थान के बीच हुए मैच के दौरान अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के डेब्यू पर उनको बधाई दी है। बंगाल ने ये मैच सात विकेट से जीता।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ को बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू करने के लिए बधाई दी। कैफ के करियर में ये बड़ी उपलब्धि है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान खतरनाक फॉर्म में थे लेकिन चोट की वजह से पिछले साल से टीम से बाहर हैं। शमी ने भाई कैफ के प्रदर्शन की तारीफ की है।

मोहम्मद शमी ने एक्स पर लिखा, ''सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे भाई मोहम्मद कैफ को बधाई। इस स्तर पर डेब्यू करना बड़ी उपलब्धि है और मुझे गर्व है। अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहें और इस यात्रा का आनंद लेते रहें। पूरा परिवार तुम्हारे लिए चीयर कर रहा।'' 27 वर्षीय कैफ शमी से सात साल छोटे हैं।

गुरुवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बंगाल की भिड़ंत राजस्थान से हुई। राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। कार्तिक ने 46 रन और महिपाल लोमरोर ने 45 रन का योगदान दिया। हालांकि बंगाल के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। शमी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सायन घोष ने भी 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी, दुबई में भारत खेलेगा अपने मैच

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक पोरेल ने 48 गेंद में 78 रन की दमदार पारी खेली। सुदीप कुमार ने भी नाबाद 50 रन बनाए। बंगाल ने 18.3 ओवर में ही सात विकेट से मैच अपने नाम किया। हालांकि कैफ को 4 ओवर के दौरान कोई विकेट नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें