Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India is dying to play in pakistan more than pakistan shoaib akhtar video going viral

भारत मरा जा रहा है पाकिस्तान में खेलने के लिए… शोएब अख्तर की फिर फिसली जुबान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि भारत जो है पाकिस्तान में खेलने के लिए मरा जा रहा है और पाकिस्तान से ज्यादा बेताब है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की जुबान फिसल जाना कोई नई बात नहीं है। वह कई बार ऐसे बयान दे जाते हैं, जिनको समझ पाना आसान नहीं होता है। अभी हाल में अख्तर ने कहा था कि चैम्पियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल पहले से तय था। उन्होंने साथ ही कहा था कि आने वाले समय में अगर किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान को भारत जाना पड़ता है, तो जाना चाहिए और भारत को भारत में ही मारकर आना चाहिए। अख्तर ने इस दौरान एक और बात कही, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शोएब अख्तर ने एक टीवी शो पर कहा, ‘पाकिस्तान में खेलने के लिए भारत जो है पाकिस्तान से ज्यादा मर रहा है, मैं आपको बता रहा हूं। विराट कोहली हो सकता है पाकिस्तान में खेलने के लिए मरा जा रहा हो। बीसीसीआई… मैं वहां काम करता हूं ना, इंडिया में… मैं आपको सच बता रहा हूं। अगर इंडिया पाकिस्तान में लैंड कर जाता है, तो उनके टीवी राइट्स आसमान छूएंगे, स्पॉन्सरशिप भी कहां से कहां पहुंच जाएगी। वो नहीं आ रहे हैं, तभी स्पॉन्सरशिप नहीं आ रही है।’ मोहम्मद हफीज ने पूछा, ‘भारत के ना आने की कोई वजह है?’ इस पर शोएब अख्तर ने कहा, ‘हुकूमत नहीं चाहती।’

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिली है, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने नहीं जाएगी। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने की मांग हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले इस बात पर अड़ा हुआ था कि चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में नहीं होगी, हालांकि बात में पीसीबी ने हमेशा की तरह पलटी मारी और अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं और इसका असर क्रिकेटिंग संबंधों पर भी पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है और दोनों टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें