Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India did not bench Virat Kohli Fakhar Zaman Comes out in Support Babar Azam Slams Pakistan Cricket Board

कोहली के साथ कभी ये सुलूक नहीं हुआ...बाबर आजम के सपोर्ट में खुलकर बोले फखर जमां, PCB को लिया आड़े हाथ

  • पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां ने बाबर आजम का खुलकर सपोर्ट किया है। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथ लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का पाकिस्तान टेस्ट टीम से पत्ता कट गया है। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को नहीं चुना। रविवार को पाकिस्तानी स्क्वॉड की घोषणा से कुछ घंटे पहले जब बाबर को ड्रॉप करने की खबरें सामने आईं तो फखर जमां का दिल बेचैन हो गया। पाकिस्तान के सीनियर बैटर फखर खुलकर बाबर के सपोर्ट में बोले। उन्होंने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का उदाहरण देते हुए पीसीबी को आड़े हाथ लिया। फखर ने कहा कि कोहली के साथ खराब दौर में ऐसा सुलूक नहीं हुआ।

फखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''बाबर आजम को बाहर करने का सुझाव सुनना चिंताजनक है। जब विराट कोहली 2020 और 2023 के दौरान अपने खराब दौर से गुजर रहे थे तो भारत ने उन्हें बेंच पर नहीं बैठाया। कोहली का उस वक्त औसत 19.33, 28.21 और 26.50 का था। अगर हम अपने प्रमुख बल्लेबाज को दरकिनार करने पर विचार कर रहे हैं, जोकि पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतरीन बैटर है तो इससे टीम में काफी नकारात्मक संदेश जा सकता है। पैनिक बटन दबाने से बचने के लिए अभी भी समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी हिफाजत करने पर ध्यान देना चाहिए।''

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र में पाकिस्तान के भविष्य के कार्यक्रम को देखते हुए चयनकर्ताओं ने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है।’’ यह पहली बार है जब बाबर को उनके 54 टेस्ट मैच के करियर में टीम से 'आराम' दिया गया है। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो पारियों में कुल 35 रन बनाए थे। वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे। उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद से टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह , कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें