Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Captain Rohit Sharma on Australia Team Dressing Room Rift ahead of Adelaide Test I have no idea about this

ड्रेसिंग रूम में...ऑस्ट्रेलियाई टीम में फूट पर क्या बोले रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान के 'मन' में सिर्फ एक बात

  • पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम में फूट की अटकलें लग रही हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने ‘मन’ की एक बात बताई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम में फूट की अटकलें लग रही हैं। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन एक बयान दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में एकजुटता सवाल उठने लगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आलोचना की थी। ऐसे में कहा जाने लगा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने भी इस ओर इशार किया। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस ने दरार की अटकलों को खारिज किया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने ‘मन’ की एक बात बताई।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने पर्थ में 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड के मैदान पर आयोजित होगा। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। रोहित ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दरार की जानकारी नहीं और फोकस अपनी टीम पर है। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, उनके ड्रेसिंग रूम में क्या हो रहा है। हम अपने ड्रेसिंग रूम के बारे में जानते हैं, जहां शानदार माहौल है।"

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जब जीत के लिए 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रन पर तीन विकेट खो था तब हेजलवुड ने अगले दिन की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ''आपको यह सवाल बल्लेबाजों से पूछना चाहिए। मैं अब आराम करने की कोशिश करूंगा और अब मेरा पूरा ध्यान अगले टेस्ट मैच पर होगा।'' हेजलवुड चोटिल होने के कारण एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हेजलवुड के बाहर होने को भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 'मिस्ट्री' करार दिया क्योंकि उन्हें गेंदबाज फिट नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने 4 घंटे में की 'डबल शिफ्ट', क्या है कप्तान का प्लान? विराट कोहली को मिली चुनौती

रोहित एडिलेड में सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतरेंगे। केएल राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने ओपनिंग के सवाल पर कहा, “मैं ओपनिंग नहीं करूंगा। केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और मैं मिडिल ऑर्डर में किसी पोजिशन पर खेलूंगा।'' वहीं, पिंक बॉल चैलेंज को लेकर कप्तान ने कहा, "जितना ज्यादा समय आप पिंक बॉल से खेलते हैं, यह उतना ही आसान होता जाता है। आपको इससे निपटने का अपना तरीका ढूंढ़ना होगा, मौजूदा स्थिति के हिसाब से प्रयास करना होगा। टीम आपके फैसले का समर्थन करेगी। हमने यहां मैच देखे हैं और परिस्थितियों को समझते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें