India A vs Pakistan A : इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को पहले मैच में चटाई धूल, रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया
- तिलक वर्मा के नेतृत्व वाली इंडिया ए ने शनिवार को पाकिस्तान ए को सात रन हरा दिया है। भारत द्वारा मिले 184 रनों के जवाब में पाकिस्तान सात विकेट खोकर 176 रन ही बना सका।
India A vs Pakistan Highlights : इंडिया ए ने शनिवार को पाकिस्तान ए को इमर्जिंग एशिया कप मुकाबले में 7 रन से हरा दिया है। इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अराफात मिन्हास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान हारिस पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अंशुल ने उन्हें आउट किया। अंशुल ने इसके बाद युसूफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यासिर खान ने 22 गेंद में 33 रन बनाए। कासिम अकरम ने 21 गेंद में 27 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने 15 गेंद में 25 रन का योगदान दिया।
इससे पहले अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 35 और प्रभसिमरन 36 रन बनाकर आउट हुए। नेहल ने 25, आयुष दो और भारत के कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन (44) बनाए। निशांत रन आउट हुए। अंशुल खाता नहीं खोल सके। रमनदीप सिंह आखिरी ओवर में रन आउट हुए।
ओमान में 18 से 27 अक्टूबर तक खेली जानी वाली इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले अल अमारात में ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान ए के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करने उतरी है।
India A vs Pakistan A Highlights
IND- 183/8
PAK- 176/7
India A vs Pakistan A live score, 10:37 PM-भारत ने पाकिस्तान को इमर्जिंग एशिया कप मुकाबले में सात रन से हरा दिया है। भारत के 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 176 रन ही बना सकी।
India A vs Pakistan A live score, 10:28 PM- पाकिस्तान के जीत के लिए 6 गेंद में 17 रन चाहिए। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं।
India A vs Pakistan A live score, 10:20 PM- पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 24 चाहिए। समद 24 और अफरीदी पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
India A vs Pakistan A live score, 10:11 PM- पाकिस्तान ने 17वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया है। अरफात 29 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए।
India A vs Pakistan A live score, 9:55 PM-पाकिस्तान ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं।
India A vs Pakistan A live score, 9:32 PM- निशांत सिंधु ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। निशांत ने यासिर खान और कासिम को आउट किया।
India A vs Pakistan A live score, 8:52 PM-यूसुफ के आउट होने के बाद यासिर और कासिम ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 25 रन की साझेदारी हो चुकी है।
India A vs Pakistan A live score, 8:52 PM- पाकिस्तान को पहले ही ओवर में झटका लगा है। कप्तान मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अंशुल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
India A vs Pakistan A live score, 8:44 PM- इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं।
India A vs Pakistan A live score, 8:32 PM- इंडिया ए के कप्तान तिलक वर्मा 35 गेंद में 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
India A vs Pakistan A live score, 8:27 PM- इंडिया ए ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं। रमनदीप और तिलक के बीच 40 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
India A vs Pakistan A live score, 8:10 PM- नेहल के बाद आयुष भी पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं।
India A vs Pakistan A live score, 7:50 PM- इंडिया ए ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं।
India A vs Pakistan A live score, 7:44 PM- इंडिया ए ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। अभिषेक 35 और प्रभसिमरन 36 रन बनाकर आउट हुए।
India A vs Pakistan A live score, 7:38 PM- टीमें: पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): हैदर अली, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), यासिर खान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान, जमान खान, सुफियान मुकीम
भारत ए (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा
India A vs Pakistan A live score, 7:30 PM- भारतीय ए टीम ने पाकिस्तान ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।