Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India A players shocked after umpire turns down appeal for edge against Marcus Harris Watch Video

जोरदार अपील को अंपायर ने नकारा तो भारतीय खिलाड़ी हुए हैरान, आप भी देखिए ये वीडियो

  • ऑस्ट्रेलिया में एक जोरदार अपील को अंपायर ने नकार दिया तो भारतीय खिलाड़ी हैरान हो गए। भारतीय खिलाड़ियों को लग रहा था कि मार्कस हैरिस आउट हैं, लेकिन मैदानी अंपायर को लगा कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल रोमांचक रहा। मेजबान टीम इस मैच में भी ड्राइविंग सीट पर है, लेकिन दूसरे दिन एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिस पर थोड़े बहुत सवाल भी उठ रहे हैं। अंपायर ने एक ऐसी अपील को नकार दिया, जिसमें लग रहा था कि बल्लेबाज आउट है। यहां तक कि कमेंटेटर के मुंह से भी यही शब्द निकले थे कि बल्ले का किनारा लगा है, कैच पकड़ा गया है और बल्लेबाज आउट है, लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए तो फिर कमेंटेटर को भी कहना पड़ गया कि ये नॉट आउट है।

दरअसल, तनुष कोटियान की एक गेंद पर मार्कस हैरिस लगभग कैच आउट हो गए थे। मार्कस हैरिस ने कोटियान की गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद फर्स्ट स्लिप के पास चली गई। पहली बार अगर आप वीडियो देखेंगे तो यही कहेंगे कि बल्लेबाज आउट है। गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई है। आवाज भी आई है। भारतीय खिलाड़ी तो विकेट की खुशी भी मनाने लगे थे, लेकिन अंपायर माइक ग्राहम स्मिथ ने जोरदार अपील को नकार दिया। इसे देख भारतीय खिलाड़ी हैरान थे। ये लोकल गेम है तो इसमें एल्ट्राएज या हॉटस्पॉट जैसी टेक्नोलॉजी नहीं है और रिव्यू भी आप ले नहीं सकते तो अंपायर का फैसला ही आखिरी था।

इतना ही नहीं, जो वीडियो खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है, उसमें अगर आप सुनेंगे तो कमेंटेटर इंग्लिश में कहता है कि एज एंड ही इज आउट यानी कि किनारा लगा है और बल्लेबाज आउट है। हालांकि, कमेंटेटर आगे अंपायर को देखने को बाद कहता है कि ओहह...वह आउट नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों को भरोसा नहीं हो रहा है। अंपायर माइक ग्राहम स्मिथ टस से मस नहीं हुए। नंगी आंखों से देखा जाए तो ये बल्लेबाज का किनारा लगा है। हैरिस अभी भी क्रीज पर हैं।" वहीं, हैरिस ने ये बताया कि बल्ला उनका पैड से लगा है, लेकिन इतनी ज्यादा गेंद टर्न हुई और किसी से संपर्क नहीं हुआ तो फिर स्लिप में कैसे चली गई, ये एक सवाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें