Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND W vs AUS W Alyssa Healy ruled out of t20 world cup match against india seen in Crutches

भारत को बंपर फायदा, ऑस्ट्रेलिया की कप्ताान एलिसा हीली चोट के कारण बाहर; बैसाखी का लेना पड़ा सहारा

  • ऑस्ट्रेलिया की कप्ताान एलिसा हीली फील्डिंग के दौरान लगी चोट से उबर नहीं सकी हैं और भारत के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह ताहलिया मैकग्रा को कमान सौंपी गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की कप्ताान एलिसा हीली रविवार को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप मुकाबले से बाहर हो गईं हैं। गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठी था, जिससे वह रिकवर नहीं कर सकी हैं और रविवार को भारत के खिलाफ मुकाबले में हिल्ला लेने के लिए जब स्टेडियम पहुंचीं तो वह बैसाखी का सहारा लेकर चल रही थीं।

एलिसा हीली के अलावा तेज गेंदबाज तायला व्लाएमिंक भी चोटिल हुईं थी और उनकी कंधे की हड्डी खिसक गई थी। जिसके कारण वह टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं। हीली अगर नहीं खेलती है तो ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज तलाशना होगा। बेथ मूनी विकेटकीपिंग कर सकती है जबकि उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस में जयवर्धने की हुई वापसी, मार्क बाउचर की जगह फिर बने हेड कोच

भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे भारत का रनरेट भी नेगेटिव से पॉजीटिव हो गया और अंतिम चार में पहुंचने की संभावना भी प्रबल हुई।

इस जीत से भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया शीर्ष पर है । भारत के चार अंक है और उसे नॉकआउट में प्रवेश के लिए जीत की जरूरत है क्योंकि न्यूजीलैंड को अभी एक मैच और खेलना है और वह छह अंक लेकर अंतिम चार में पहुंच सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें