Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND w v AUS W Smriti Mandhana score 9th odi century during India Women vs Australia Women 3rd ODI

स्मति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 4 शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

  • भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान शतक जड़ दिया है। उन्होंने 103 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से सेंचुरी पूरी की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का वनडे फॉर्मेट में ये नौवां शतक है। मंधाना ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना का ऑस्ट्रेलिया में ये दूसरा शतक है। सेंचुरी लगाने के बाद मंधाना ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकी और 105 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मंधाना का इस साल ये चौथा शतक है और वह ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेट बन गईं हैं।

सात बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मैच अपने नाम किए हैं, जबकि भारत ने तीनों विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में खराब प्रदर्शन किया है। स्मृति मंधाना ने पर्थ में खेले जा रहे मैच में 109 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए। उन्हें गार्डनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ये भी पढ़ें:ब्रूक 27 महीने के अंदर बने नंबर वन बैटर, रैंकिंग में बुमराह-जडेजा का जलवा कायम

स्मृति मंधाना एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में एक साल के अंदर सात खिलाड़ियों ने तीन शतक जड़ने का कारनामा करके दिखाया है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर इस साल अपना चौथा शतक पूरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें