Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Sanju Samson doubted his ability Revelas Captain Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir Support helped him

हर कोई जानता है कि...ये सपोर्ट नहीं मिलता तो गर्त में चला जाता सैमसन का करियर, खुद पर करने लगे थे शक

  • संजू सैमसन ने डरबन में संचुरी जड़ने के बाद अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर का सपोर्ट नहीं मिलता तो शायद करियर गर्त में जा सकता था।

Md.Akram भाषाSat, 9 Nov 2024 02:27 PM
share Share

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू में लगातार असफलताओं के कारण उन्हें अपनी क्षमता पर संदेह हो गया था लेकिन कप्तान और कोच के समर्थन से वह मजबूत वापसी करने में सफल रहे। सैमसन ने शुक्रवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 61 रन से जीता।

'मन में ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे थे'

सैमसन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने करियर में कई असफलताओं का सामना किया है। मुझे लगता है कि जब आप उस असफलता से गुजरते हैं, तो आपके मन में बहुत सारे संदेह पैदा हो जाते हैं। सोशल मीडिया भी निश्चित तौर पर अपनी भूमिका निभाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप भी खुद के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं। संजू, क्या आप अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए नहीं बने हैं? मुझे लगता है कि आप आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं? इसलिए मेरे मन में ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे थे। लेकिन इतने वर्षों के अनुभव के बाद मुझे पता था कि मैं क्या कर सकता हूं।’’

'मेरे पास ऐसा करने की की क्षमता है'

सैमसन ने कहा, ‘‘अगर मैं क्रीज पर कुछ समय बिताता हूं, तो मेरे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों पर शॉट लगाने की क्षमता है और मैं जानता हूं कि मैं निश्चित रूप से टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता हूं। मैं मैच जीत सकता हूं। यह भी एक वास्तविकता है। निश्चित रूप से हैं बहुत सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन इसका उल्टा भी वास्तव में अच्छा है। मैं खुद से यही कहता रहा।’’ इस 30 वर्षीय खिलाड़ी का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 111 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को शतक ठोका। केरल के इस बल्लेबाज ने खराब दौर में समर्थन बनाए रखने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन ने डरबन में सेंचुरी ठोककर हिलाई रिकॉर्ड बुक, इन 5 कीर्तिमानों का जवाब नहीं

'खिलाड़ी का करियर चौपट हो सकता है'

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास सूर्यकुमार यादव जैसा कप्तान तथा गौतम भाई और वीवीएस लक्ष्मण सर जैसे सहयोगी होते हैं, तो वे सभी विफलताओं के दौरान आपका समर्थन करते हैं। जिस तरह से वे आपकी विफलताओं में आपसे संवाद करते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर कोई जानता है कि अगर हम नकारात्मक दौर से गुजर रहे हैं तो खिलाड़ी का करियर चौपट हो सकता है।’’ सैमसन ने कहा, ‘‘गौतम भाई और सूर्यकुमार ने उस दौर में मुझसे लगातार संपर्क बनाए रखा। जब आपके शून्य पर आउट होने के बाद कप्तान आपको बताता है कि अभ्यास कैसे करना है तो इसका मतलब है कि कप्तान को आप पर विश्वास है। वह चाहता है कि आप अच्छा प्रदर्शन करें। इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी छोटी-छोटी चीजें बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें