IND vs SA Pitch Report: आज जोहान्सबर्ग में कैसा होगा पिच का मिजाज, बैटर्स-बॉलर्स में से किसे फायदा? जानें
- IND vs SA Pitch Report: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथा टी20 जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है।
IND vs SA Pitch Report: आज इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में टक्कर होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। सूर्या ब्रिगेड शुक्रवार को विजयी परचम फहराकर सीरीज अपने नाम करने की फिराक में होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ कराने की कोशिश में होगा। चलिए, आपको बताते हैं कि जोहान्सबर्ग में पिच से बैटर्स या बॉलर्स में से किसे फायदा मिलने की संभावना है?
वांडरर्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट
वांडरर्स स्टेडियम की पिच सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह से कम नहीं है। यह हाई स्कोरिंग वेन्यू है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 174 है। आज अगर बल्लेबाज गदर मचाते हुए नजर आएं तो हैरान नहीं होगी। जोहान्सबर्ग में अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गए हैं और हाईएस्ट टीम टोटल 260/6 है, जो श्रीलंका ने 2007 में केन्या के विरुद्ध बनाया था। जोहान्सबर्ग में टॉस से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 में से 13 जीते हैं। भारत ने जब 2023 में यहां पिछला टी20 मैच खेला था, तब स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे।
वांडरर्स स्टेडियम T20I रिकॉर्ड्स
खेले गए मैच: 33
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 16
बाद में बल्लेलाबी करते हुए जीते गए मैच: 17
टॉस जीतकर जीते गए मैच: 13
पहली पारी का औसत स्कोर: 174
प्रति ओवर औसत रन: 8.67
हाईएस्ट टोटल: 260/6
लोएस्ट टोटल: 83
सबसे सफल रन-चेज: 236/6
IND vs SA हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी20 मुकाबले खेले खेले गए हैं। टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने 17 मैच जीतकर अपना दबदबा बना रखा है। साउथ अफ्रीका ने भारत से 12 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला। सूर्या ब्रिगेड पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने से चूक गई थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही। तब एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत अब 3-1 से जीतकर वो कसर पूरी करने का प्रयास करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।