IND vs SA चौथे टी20 में क्या कटेगा संजू सैमसन का पत्ता? जानिए, जोहान्सबर्ग की संभावित प्लेइंग-11
- IND vs SA 4th T20I Playing 11: आज इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। भारत चार मैचों की सीरीज में आगे है। क्या आज भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा?
IND vs SA 4th T20I Playing 11: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में 11 रन से जीत हासिल की थी। सूर्या ब्रिगेड की आज सीरीज जीतने पर नजर होगी जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका ड्रॉ के प्रयास में होगा। जानिए, जोहान्सबर्ग टी20 में भारत और साउथ अफ्रीका किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं?
क्या सैमसन का कटेगा पत्ता?
विकेटकीपर संजू सैमसन ने बतौर ओपनर पहले मैच में तूफानी शतक ठोका था। हालांकि, सैसमन का अगले दो मैचों में बल्ला खामोश रहा और शून्य पर पवेलियन लौटे। सैमसन का चौथे टी20 से पत्ता कटने की संभावना नहीं है क्योंकि कप्तान सूर्या ने उन्हें लगातार मौके देने का वादा किया था। रिंकू सिंह का फॉर्म भी चिंता का सबब है, जो पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं। वैसे, चौथे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। सेंचुरियन में रमनदीप सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने बल्ले से अपनी उपयोगिता साबित की है।
क्या SA में करेगी फरेबदल?
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में एक फेरबदल देखने को मिल सकता है। मेजबान टीम तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की जगह स्थानीय लेग स्पिनर नकबायोमजी पीटर को मौका दे सकती है। कोएत्जी ने मौजूदा सीरीज में तीन मैचों में चार विकेट चटकाए हैं। उन्होंने तीसरे मुकाबले में 51 रन लुटाए थे और कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, नकबायोमजी ने पहले और दूसरे टी20 में एक-एक विकेट अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका को अपने कप्तान एडेन मार्कराम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो सीरीज में केवल 40 रन ही जुटा सके हैं। उन्होंने सेंचुरियन में 29 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें- जोहान्सबर्ग में कैसा होगा पिच का मिजाज, बैटर्स-बॉलर्स में से किसे फायदा?
भारत की संभावित प्लइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी/नकबायोमजी पीटर, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।