पाकिस्तान की टीम पी रही थी हार का घूंट और इस्लामाबाद में मनाया जा रहा था विराट कोहली के शतक का जश्न; VIDEO
- वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जैसे ही विराट कोहली ने विनिंग शॉट लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया तो वहां बैठे सभी लोग खुशी से झूम उठे। कई एक दूसरे का रिएक्शन रिकॉर्ड करने लगे तो कई आपस में गले लगने लगे।

विराट कोहली की दीवानगी पूरी दुनिया में है, जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो विपक्षी टीम के फैंस भी उनकी बल्लेबाजी के कायल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा 23 फरवरी को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान देखने को मिला। एक तरफ मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में हार का कड़वा घूंट पी रही थी, वहीं दूसरी ओर इस्लामाबाद में विराट कोहली के शतक का जश्न मनाया जा रहा था। जी हां, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मोहम्मद फैजान असलम खान नामकर X यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस्लामाबाद में क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली के शतक का जश्न मनाया।’
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जैसे ही विराट कोहली ने विनिंग शॉट लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया तो वहां बैठे सभी लोग खुशी से झूम उठे। कई एक दूसरे का रिएक्शन रिकॉर्ड करने लगे तो कई आपस में गले लगने लगे।
पाकिस्तान पर लटकी लतवार, लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर
भारत के खिलाफ मिली इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद टीम भारत के खिलाफ भी जीत नहीं पाई। ऐसे में अब उनका आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ बचा है।
पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा, मगर फिर भी उनका नॉकआउट में पहुंचना काफी मुश्किल है।
आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है, अगर कीवी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों सेमीफाइनल का टिकट कटा लेंगे। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
अगर बांग्लादेश उलटफेर करता है तो पाकिस्तान के चांसेस बढ़ सकते हैं।