Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Will Young Win Player of the Series Award instead of Rishabh Pant Ajaz Patel Get Player of the Match in Mumbai

IND vs NZ: ऋषभ पंत से बाजी मार ले गए विल यंग, जीता ये अवॉर्ड; एजाज पटेल को मिला मेहनत का सिला

  • ऋषभ पंत ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए। हालांकि, पंत से विल यंग बाजी मार ले गए। यंग को प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। एजाज पटेल मुंबई टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 03:48 PM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज रविवार को समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड ने मुंबई में आयोजित आखिरी टेस्ट में 25 रन से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ कर इतिहास रचा। भारत ने घर पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 6 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए। उन्होंने दो बार 60 से अधिक रन की पारी खेली और एक बार 99 पर आउट हुए। पंत भले ही टॉप रन स्कोरर रहे लेकिन विल यंग उनसे बाजी मारने में सफल रहे। दरअसल, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज यंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया।

अवॉर्ड जीतकर ये बोले विल यंग

24 वर्षीय यंग ने भारत के खिलाफ 6 पारियों में 48.80 की औसत से 244 रन बटोरे। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर रहे। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (6 पारियों में 256 रन) रहे। प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद यंग ने कहा, ''भारत में एक जीत बड़ी बात थी लेकिन बार-बार जीतना बहुत बड़ी बात है। खिलाड़िों पर बहुत गर्व है और इस के लिए मैंने जो प्रयास किए, उनपर भी नाज है। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। कभी-कभी मुझे रक्षात्मक खेल पर भरोसा करने की ज़रूरत होती है और कभी-कभी मुझे तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना होता था। इस दौरे पर टीम के साथ हमने जो यादें बनाई है, वह साथ रहेंगी। हम एक दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं।।''

यह भी पढ़ें- हम तो बस सपना देख सकते थे…भारत के क्लीन स्वीप के बाद लैथम की जुबां पर दिल की बात

एजाज को मिला मेहनत का सिला

स्पिनर एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम 147 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। एजाज ने मैच में 11 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 शिकार किए। उन्हें मेहनत का सिला मिला। मुंबई में जन्मे एजाज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। उन्होंने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘’स्पिन गेंदबाजी लय के बारे में है। जब आप लय में होते हैं तो यह इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते है। मैं सुबह के सत्र (दूसरे दिन) में भी आत्मविश्वास महसूस कर रहा था, लेकिन पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली।।''

उन्होंने कहा, ''दोपहर के सत्र में गेंद ज्यादा हरकत कर रही थी और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। ऋषभ पंत ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। मुझे उन्हें आउट करने के लिए लीक से हटकर सोचना पड़ा और मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं एक नई योजना के साथ गेंदबाजी कर उनसे आगे रहूं।'' एजाज ने पूरी सीरीज में 15 विकेट अपनी झोली में डाले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें