क्या विकेटकीपर ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे? कोच रेयान ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
- Ryan ten Doeschate on Rishabh Pant Fitness: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में आयोजित होगा। असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर अपडेट दिया है।
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। रेयान को उम्मीद है कि पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे और विकेटकीपिंग भी करेंगे। पंत को पहले टेस्ट में घुटने में चोट लगी थी। भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में भारत को 8 विकेट से हराया था। दूसरा टेस्ट गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे में खेला जाएगा।
रेयान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऋषभ काफी अच्छा है। घुटने की वजह से थोड़ा असहज लग रहा था लेकिन अब ठीक है। उम्मीद है कि वह पुणे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेगा। बता दें कि पंत बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हुए थे। रविंद्र जडेजा की गेंद उनके ऑपरेशन वाले घुटने पर लगी, जिसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने फिर मैच के दौरान अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की।
हालांकि, 27 वर्षीय पंत बेंगलुरु में चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार पारी खेली। उन्होंने 105 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 99 रन बनाए। उन्होंने सरफराज खान (150) के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रनों की दमदार साझेदारी की। असिस्टेंट कोच ने बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर भी अपडेट दिया, जो पहले टेस्ट में गर्दन में जकड़न के कारण नहीं खेले। रेयान ने कहा कि गिल भी पुणे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें- चेहरे पर हंसी और दे दी ये सीख...ऋषभ पंत कैसे बने मोहम्मद शमी के 'गुरु'?
कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के बाद कहा था कि पंत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा, ''उसके पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।