हम तो बस सपना देख सकते थे…भारत के क्लीन स्वीप के बाद लैथम की जुबां पर दिल की बात, खोला तीन हफ्ते पुराना राज
- न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत का घर में क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम की जुबां पर दिल की बात आई।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐताहिसिक क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। भारत को रविवार को मुंबई में आयोजित आखिरी टेस्ट में 25 रनों से हार मिली। स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में 11 विकेट चटकाए। भारत का पहली बार घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है। श्रीलंका में करारी हार के बाद न्यूजीलैंड ने भारत में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने सभी को हैरान कर दिया। न्यूीजलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। भारत का क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम की जुबां पर दिल की बात आ गई। लैथम ने राज खोलते हुए कहा कि हम तीन हफ्ते पहले भारत में जीतने का सिर्फ सपना ही देख सकते थे।
'यह टीम एफर्ट, खिलाड़ियों पर गर्व है'
लैथम ने तीसरे टेस्ट के बाद कहा, ''बहुत खुश हूं। हमारे खिलाड़ियों ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने परिस्थितियों के हिसाब से जिस तरह खुद को ढाला, वो प्रशंसनीय है। बेंगलुरु में सीमर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर अच्छा प्रदर्शन किया और यही टीम स्पोर्ट की खूबसूरती है। पिछले हफ्ते मिचेल सेंटर ने छाप छोड़ी, और अब एजाज ने कमाल किया। एजाज को मुंबई में गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। यह पूरी तरह से टीम एफर्ट है और खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की।''
यह भी पढ़ें- भारत ने WTC पॉइंट्स टेबल में खोया नंबर-1 का ताज, मुंबई में टीम नहीं बचा पाई लाज
'भारत के खेलने के तरीके को समझा'
कीवी कप्तान ने आगे कहा, ''हम बल्ले से थोड़ा अधिक आक्रामक रहे। अधिक सक्रिय रहने की कोशिश की। गेंद के साथ हमने चीजों को सरल रखने का प्रयास किया। हमने भारतीय टीम के खेलने के तरीके को थोड़ा-बहुत समझा और अपना बेस्ट देने की कोशिश की। सीरीज जीतकर खुश हूं। बहुत कुछ नहीं बदला। हमने वहां (श्रीलंका में क्लीन स्वीप) उतना बुरा नहीं खेले। कुछ टॉस पक्ष में नहीं गिरे, जो इन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास था कि हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन हैं। हमने मुंबई में आज सुबह अच्छी गेंदबाजी की। जब आप मुश्किल विकेट पर स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं, तो बोर्ड पर रन बनाना हमेशा अहम होता है। हम तीन हफ्ते पहले जब यहां आए थे तो मौजूदा स्थिति में होने का बस सपना ही देख सकते थे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।