Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs nz Washington Sundar added to team india squad for the second and third Test against new zealand

NZ के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में हुआ बदलाव, वॉशिंगटन सुंदर को मिली जगह

  • भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 06:52 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए स्क्वॉड में बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे और तीसरे मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि वॉशिंगटन सुंदर दूसरे टेस्ट से पहले पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने की वजह नहीं बताई है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तीन ऑलराउंडर (अश्विन, जडेजा, अक्षर) पहले से ही चुने हुए हैं। भारतीय टीम पुणे और मुंबई टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम के साथ जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 से 28 अक्टूबर के बीच होगा। तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:वो 3 घंटे भूल जाइए...रोहित शर्मा के फौलादी इरादे, हजम नहीं करेंगे ये बात

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को दिल्ली के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के लिए 152 रन बनाने के बाद टीम में शामिल किया गया है। वॉशिंगटन ने जनवरी 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट में गेंद और बल्ले से प्रभावित किया था। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए वॉशिंगटन को एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है।

इस दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने चार टेस्ट, 22 वनडे और 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारत की अद्यतन टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें