Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Wankhede Test Record Last Time in 2021 India Beat New Zealand Ajaz Patel Took 10 Wickets

आखिरी बार जब वानखेड़े में हुआ था IND vs NZ टेस्ट तो क्या हुआ था? एजाज पटेल ने रचा था इतिहास

  • आखिरी बार जब वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था तो एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे, हालांकि टीम इंडिया यह टेस्ट 372 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 07:29 AM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल यानी 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने ना सिर्फ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, बल्कि पिछले 12 साल में टीम इंडिया को घर में हराने वाली भी पहली टीम बनी। अब न्यूजीलैंड की नजरें मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी मैच को जीतकर भारत का सूपड़ा साफ करने पर होगी। अगर टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो न्यूजीलैंड भारत को उसी की सरजमीं पर वाइट वॉश करने वाली दुनिया की पहली टीम बनेगी। हालांकि मुंबई में उनके लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ें:CSK-RCB से लेकर MI-KKR तक देखें IPL 2025 की संभावित रिटेंशन लिस्ट

वानखेड़े स्टेडियम में जब आखिरी बार 2021 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी। एजाज पटेल ने उस टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था, मगर वह टीम की हार को नहीं टाल पाए थे। आइए एक नजर डालते हैं उस मैच पर-

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल के शतक के दम पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे। मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा अक्षर पटेल ही 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए थे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने चटकाए थे। एजाज न्यूजीलैंड के लिए एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले और दुनिया के कुल तीसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले ये कारनामा भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था।

ये भी पढ़ें:PAK दौरे पर थे स्टोक्स और घर में हो गई चोरी, ये कीमती चीजे हुईं गायब

भारत के 325 रनों के सामने न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 62 रनों पर ढेर हो गई थी। 263 रनों की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया ने मेहमानों को फॉलोऑन नहीं दिया था और दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर घोषित की।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में कीवी टीम 167 रन ही बना पाई और भारत ने वो मैच 372 रनों के बड़े अंतर से जीता। मैच में 14 विकेट लेने के बावजूद एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच तो आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें