हेलमेट निकाला, लगाई दौड़...सरफराज का सेंचुरी का जश्न तो देखिए; कोहली-रोहित ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन- VIDEO
- Sarfaraz Khan Century Celebration Video: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने पहली इंटनरेशनल सेंचुरी ठोक दी है। सरफराज के शतक के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान ने शनिवार को पहली इंटनरेशनल सेंचुरी जड़ी। उन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन 110 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुश्किल हालात में यह कारनामा अंजाम दिया। वह पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे। सरफराज का सेंचुरी सेलिब्रेशन देखने लायक था। भारतीय ड्रेसिंग रूम भी चहक उठा। दिग्गज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
26 वर्षीय सरफराज ने टिम साउदी द्वारा डाले गए 57वें ओवर में चौका लगाकर 100 रन कंप्लीट किए। उन्होंने शतक के बाद हेलमेट उतारा और दौड़ लगाकर जश्न मनाया। क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत ने सरफारज को लगे लगाया। वहीं, ड्रेसिंग रूम में विराट-रोहित समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और सरफराज की हौसला अफजाई की। सेंचुरी के समय विराट और रोहित के चेहरे पर मुस्कान थी। दोनों का रिएक्शन वायरल हो रहा।
सरफराज के शतक पर क्रिकेट फैंस के जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ''न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी पारी में दबाव के बावजूद सरफराज खान ने अहम शतक लगाया। यह उनकी प्रतिभा और धैर्य को दर्शाता है। वह एक होनहार क्रिकेटर हैं।'' एक ने कमेंट किया, ''सरफराज ने बहुत मेहनत की है और आज सपना पूरा हो गया। यह हर किसी के लिए सबक होना चाहिए कि कोशिश करते रहो, मेहनत एक दिन रंग जरूरत लाती है।''
बता दें कि सरफराज ने शुक्रवार को तीसरे दिन विराट कोहली (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। सरफराज ने फिर ऋषभ पंत के साथ मोर्चा संभाला। शनिवार को 71 ओवर का खेल होने के बाद जब बारिश के कारण खेल रुका तो भारत का दूसरी पारी में स्कोर 344 था। सरफराज 125 और पंत 53 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमटी थी, जिसेक बाद न्यजूलैंड ने 402 का स्कोर बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।