Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Rohit Sharma Gives Update on Shubman Gill Fitness Indian Captain also Talks About Rishabh Pant Injury

क्या शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे? रोहित शर्मा ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, पंत को लेकर सावधान

  • Rohit Sharma on Shubman Gill Fitness: शुभमन गिल गर्दन में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। रोहित ने गिल की फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने ऋषभ पंत की चोट के बारे में भी बात की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 06:09 PM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित ब्रिगेड 1-0 से पिछड़ गई है। भारत को रविवार को बेंगलुरु में 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान पर खेला जाना है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में हार के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। गिल गर्दन में जकड़न के कारण बेंगलुरु टेस्ट में नहीं खेले थे। रोहित ने साथ ही विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट के बारे में बात की।

रोहित ने बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''गिल इस समय ठीक महसूस कर रहे हैं।'' हालांकि, गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने फिलहाल क्लियर नहीं किया। उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा। गिल पहले टेस्ट के दौरान नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए। उन्होंने अभ्यास के समय 'रफ्तार के सौदागार' मयंक यादव की धारदार गेंदों का सामना किया। वहीं, रोहित ने बताया कि पंत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें- वो 3 घंटे भूल जाइए...रोहित शर्मा के फौलादी इरादे, भारतीय खिलाड़ियों के बारे में हजम नहीं करेंगे ये बात

पंत बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा की गेंद को पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। पंत के घुटने में चोट लगी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे थे। हालांकि, पंत ने मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 105 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 99 रन की पारी खेली। उन्होंने सरफराज खान (150) के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रन की दमदार साझेदारी की, जिससे भारत दूसरी पारी में 462 का स्कोर बनाने में सफल रहा था।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? रोहित शर्मा के गलत फैसले समेत ये हैं 5 कारण

कप्तान ने कहा, ''उसके (पंत) पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है।'' बता दें कि पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। वह करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। पंत ने सितंबर में टेस्ट क्रिकेट में कमबैक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें