Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs nz Luke Ronchi says New Zealand will look to replicate Indian spinners approach on day 2 of 2nd test

भारतीय स्पिनरों का तरीका अपनाएगी न्यूजीलैंड की टीम, कोच ल्यूक रोंची ने दिया बड़ा हिंट

  • सहायक कोच ल्यूक रोंची ने कहा है कि उनकी टीम के स्पिनर दूसरे दिन भारतीय स्पिनरों की तरह गेंदबाजी करने का प्रयास करेंगे, जिन्होंने पहली पारी के दौरान पहले तेज और फिर धीमी गेंदबाजी की।

Himanshu Singh भाषाThu, 24 Oct 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के सहायक कोच ल्यूक रोंची ने कहा कि उनके गेंदबाज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विकेट लेने के लिए गेंद की गति में बदलाव करके भारतीय स्पिनरों के दृष्टिकोण को दोहराने की कोशिश करेंगे। वॉशिंगटन सुंदर (59 रन पर सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (64 रन पर तीन विकेट) ने मिलकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया, जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 16 रन बनाए।

रोंची ने पहले दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप गौर करें तो शुरुआती कुछ सत्रों में भारतीय स्पिनर काफी तेज गेंद कर रहे थे और अंत में उन्होंने अपनी गति धीमी कर दी।’’

अश्विन और सुंदर ने गेंदबाजी की गति में विविधता की योजना बनाई जिससे तीन विकेट पर 197 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर आउट हो गई। अश्विन ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट किया जबकि सुंदर ने शेष सात विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

रोंची ने कहा, ‘‘इससे पिच पर कुछ ज्यादा टर्न और बाउंस मिला तथा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया हुई। इसलिए हम अपनी गेंदबाजी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि गेंद की गति में बदलाव काफी महत्वपूर्ण है।’’

रोंची ने पहले दिन पिच से अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए अपनी लेंथ के साथ निरंतरता बनाए रखने के लिए सुंदर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबे समय तक एक अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करने में सक्षम होने की निरंतरता थी। कुछ गेंदें क्रीज में बहुत ज्यादा बाहर गईं।’’

ये भी पढ़ें:सुंदर के कहर से लेकर रोहित के शर्मनाक रिकॉर्ड तक…जानें पहले दिन की 5 बड़ी बातें

कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ अच्छी ड्रिफ्ट हासिल की और जिस गेंद पर रचिन (आउट) हुए, वह बहुत वाइड और सीधी थी और (ऑफ स्टंप) पर लगी। यह किसी के लिए भी गेंदबाजी करने के लिए बहुत अच्छी गेंद है।’’

रोंची ने कहा कि एमसीए स्टेडियम की पिच से उतनी स्पिन नहीं मिल रही है जितनी की उम्मीद थी लेकिन न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण होगा कि वह भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को मजबूत बनाए रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें