Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Harshit Rana called up To Team India for final Test against New Zealand in Mumbai

IND vs NZ: हर्षित राणा आखिर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल, क्या मुंबई में पूरा होगा ये ख्वाब?

  • तेज गेंदबाज हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। यह टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आखिरी टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भारत मौजूदा सीरीज में 0-2 से पीछे है। दिल्ली में जन्मे हर्षित न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिए रिजर्व प्लेयर्स में थे लेकिन उन्हें रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के विरुद्ध 7 विकेट लेने के अलावा 59 रन की पारी खेली। दिल्ली ने असम को 10 विकेट से धूल चटाई।

क्या मुंबई में पूरा होगा ये ख्वाब?

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं कि हर्षित को इंजरी कवर के रूप में शामिल किया गया है या उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिलेगी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना जा चुका है। सभी की नजरें अब इसपर होंगी कि 22 वर्षीय गेंदबाज का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का ख्वाब मुंबई में पूरा होगा या ऑस्ट्रेलिया में। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होगी, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

'हर्षित मुंबई टेस्ट खेलता है तो...'

पूर्व नेशनल सिलेक्टर और दिल्ली के मौजूदा कोच सरनदीप सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हर्षित टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई टेस्ट खेलता है तो यह उसके लिए अच्छा होगा।" हर्षित ने लाल गेंद के क्रिकेट से एक साल तक दूर रहने के बाद पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में जोरदार वापसी करते हुए दो मैचों में 8 विकेट झटके।

ये चाहता था टीम मैनेजमेंट

हर्षित को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया था लेकिन उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला। हर्षित ने असम के खिलाफ धमाल मचाने के बाद कहा, "टीम मैनेजमेंट चाहता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू मैच खेलूं और मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें