IND vs NZ: हर्षित राणा को इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया या नहीं, कोच अभिषेक नायर ने किया क्लियर
- Abhishek Nayar on Harshit Rana: भारतीय टीम को शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतरना है। हाल ही में हर्षित राणा को इंडिया स्क्वॉड में शामिल करने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंडिया स्क्वॉड में शामिल करने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। कहा गया कि 22 वर्षीय गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने हर्षित से संबंधित रिपोर्ट्स का खंडन किया है। उन्होंने क्लियर किया कि हर्षित को तीसरे टेस्ट के लिए इंडिया स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। हर्षित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे, जहां भारत को 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।
नायर ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर हफ्ता और हर दिन महत्वपूर्ण है। हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बारे में संकीर्ण सोच नहीं रखते हैं। हम अभी इस मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।" बता दें कि हर्षित न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन रणजी मैच खेलने के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। उन्होंने असम के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए 7 विकेट चटकाने के अलावा 59 रन की पारी खेली।
हर्षित ने असम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, "टीम मैनेजमेंट चाहता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू मैच खेलूं और मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया।" ऐसे में हर्षित के इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू करने की अटकलें लगनी लगीं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्ट में आराम देकर हर्षित को चांस दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाप सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की संभावनाओं को झटका लगा है। हालांकि, भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अब भी शीर्ष पर काबिज है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।