IND v NZ: रचिन रविंद्र फिर वॉशिंगटन सुंदर के आगे 'मजबूर', लगा बैठे ‘बोल्ड की हैट्रिक’ - VIDEO
- वॉशिंगटन सुंदर ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रचिन रविंद्र को बोल्ड किया। सुंदर ने लगातार तीन पारियों में रचिन को पवेलियन की राह दिखाई है।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। न्यूजीलैंड की युवा सनसनी रचिन रविंद्र एक बार फिर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के आगे मजबूर हो गए। उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भी सुदंर के सामने हथियार डाल दिए और ‘बोल्ड की हैट्रिक’ लगा बैठे। सुंदर ने लगातार तीन पारियों में बैटिंग ऑलराउंडर रचिन का शिकार किया है।
पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेवेन कॉन्वे (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद, सुंदर ने कप्तान टॉस लैथम (44 गेंदों में 28) को 16वें ओवर में बोल्ड किया। वहीं, 25 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रचिन को क्लीन बोल्ड किया। रचिन ने मिडिल-ऑफ की लेंथ गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया। गेंद बल्ले पर नहीं लगी और ऑफ स्टंप से जाकर टकरा गई। रचिन ने 12 गेंदों का सामना करने के बाद महज 5 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- मुंबई टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कारण
बता दें कि सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में रचिन के खिलाफ केवल तीन पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान सुंदर ने रचिन को 28 गेंद डालीं, जिसपर कीवी ऑलराउंडर के बल्ले से 12 रन निकले। दिलचस्प बात यह है कि सुंदर ने तीनों बार रचिन को बोल्ड किया। सुंदर ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में रचिन को बोल्ड किया। रचि ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में 9 रन का योगदान दिया था। मुंबई टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन जोड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।