Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 1st Test Records This Thing Happened in India after 24 years New Zealand Achieves Milestone

IND vs NZ: भारत में 24 साल बाद दिखा ये नजारा, पहला दिन 'गोल' मगर फिर भी बजा जीत का ढोल

  • IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में 8 विकेट से विजयी परचम फहराया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड ने रविवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवें दिन 8 विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत ने महज 107 रनों का टारगेट दिया था। भारत की पहली पारी 46 रनों पर सिमटी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (134) के शतक की बदौलत 402 रन बनाए। सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) की जुझारू बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन जोड़कर जबर्दस्त वापसी की। हालांकि, भारत को पहली पारी में हुआ नुकसान भारी भड़ गया। न्यूजीलैंड ने भारत में 36 साल बाद टेस्ट मैच जीता है।

भारत में 24 साल बाद दिखा ये नजारा

न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया है, जो 24 साल बाद हुआ। दरअसल, साल 2000 के बाद यह पहला मौका है जब किसी मेहमान टीम ने भारत में चौथी पारी में 100 प्लस रन का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल किया। वहीं, एक और नजारा देखने को मिला। भारत में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब टेस्ट मैच का पहले दिन 'गोल' होने के बावजूद जीत का ढोल बजा। बेंगलुरु टेस्ट में बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। रोहित शर्मा ने दूसरे दिन टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, जो गलत फैसला साबित हुआ। कप्तान रोहित अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं।

भारत में पहले दिन खेल नहीं होने के बावजूद जीत का रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई, 1976

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013

न्यूजीलैंड बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024

हाईएस्ट इनिंग टोटल के बाद भारतीय टीम की घर पर हार

462 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*

449 बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2005

436 बनाम इंग्लैंड, हैदराबाद, 2024

424 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 1998

412 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 1985

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा जैसी गलती कर बैठते टॉम लैथम, 'बदकिस्मती' से चमकी किस्मत

भारत को भले ही पहले टेस्ट में हार में हार मिली हो लेकिन कप्तान रोहित को कमबैक की पूरी उम्मीद है। रोहित ने मैच के बाद कहा, ''इस तरह के मैच होते हैं। हम इसे भुलाकर आगे बढ़ेंगे। हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं। हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है।'' उन्होंने कहा, ''मैंने प्रेस काफ्रेंस में बोला था कि हमें पता था कि शुरुआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी। न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे।'' इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें