Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng Kuldeep Yadav starts bowling practice ahead of Champions Trophy 2025 and england series

3 महीने बाद कुलदीप मैदान पर उतरे, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए शुरू की तैयारी

  • अनुभवी लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। कुलदीप ने अक्टूबर में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर गेंदबाजी प्रैक्टिस की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह लाल गेंद से अभ्यास कर रहे हैं और पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं, जोकि भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। लेग स्पिनर कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है और उससे पहले कुलदीप ने गेंदबाजी शुरू कर दी है, ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गयी है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि टी20 सीरीज के लिए कुलदीप यादव टीम में जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन की चोट का शिकार हुए कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर 45 सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं ।

लेग स्पिनर कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच अक्टूबर में बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेला था। इंग्लैंड की टीम अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का दौरान करके पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी।

ये भी पढ़ें:बुमराह भाई हमारे ब्रह्मास्त्र हैं…AUS दौरे पर जसप्रीत के फैन हुए आकाशदीप, जानिए

कुलदीप को टी20 टीम में नहीं चुना गया है लेकिन वह आने वाले कुछ दिनों में फिटनेस टेस्ट देंगे जिससे वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिये उनकी उपलब्धता का पता चलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, जबकि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी से खेलना है। कुलदीप के उपलब्ध नहीं होने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें