Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Is Mohammed Shami fit or not Coach Kotak clears the Air Gambhir and Suryakumar will take this decision

IND vs ENG: मोहम्मद शमी फिट हैं या नहीं? कोच कोटक ने कर दिया क्लियर; गंभीर-सूर्या लेंगे ये फैसला

  • मोहम्मद शमी फिट हैं या नहीं? भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने क्लियर कर दिया है। गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में शमी को लेकर फैसला लेंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: मोहम्मद शमी फिट हैं या नहीं? कोच कोटक ने कर दिया क्लियर; गंभीर-सूर्या लेंगे ये फैसला

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज में अभी तक चांस नहीं मिला है। चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में लौटे शमी को शुरुआती दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने पर क्रिकेट फैंस हैरान हैं। शमी को जगह नहीं मिलने के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या टीम मैनेजमेंट को उनकी फिटनेस को लेकर संदेह है। शमी की फिटनेस पर भारत के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा अप[ दिया है। उन्होंने कहा कि शमी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है लेकिन उनके खेलने पर फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव लेंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट जैसी इज्जत शमी को क्यों नहीं मिलती? तेज गेंदबाज ने दिया धाकड़ जवाब

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए शमी की भारतीय टीम में एक साल से अधिक समय के बाद वापसी हुई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। शमी ने कोलकाता में पहले टी20 और चेन्नई में दूसरे मैच से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था। शमी के तीसरे टी20 में भी खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जो मंगलवार को राजकोट के मैदान पर आयोजित होगा। शमी ने पिछले साल फरवरी में टखने का आपरेशन कराया था।

ये भी पढ़ें:मुझसे पूछना चाहते हैं तो...विराट-रोहित की कैसे मदद करेंगे नए बैटिंग कोच कोटक?

कोटक ने सोमवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘शमी फिट हैं लेकिन वह खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में फैसला मैं नहीं ले सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगामी मैचों और वनडे में भी शमी के लिए कोई रणनीति होगी लेकिन कोच गौतम और कप्तान सूर्या फैसला लेंगे। फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।’’ भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने कोलकाता में 7 विकेट जबकि चेन्नई में दो विकेट से विजयी परचम फहराया था।

ये भी पढ़ें:NCA में रिहैब के दौरान शमी को लग रहा था डर, लेकिन दिमाग में था ये 'फितूर'

कोट ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्या का सपोर्ट किया है। उनका पहला टी20 में खाता नहीं खुला जबकि दूसरे मुकाबले में 12 रन बनाए। बैटिंग कोच ने कहा कि वह परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि हम उनसे बहुत उम्मीद करते हैं। हर मैच में अगर हम सूर्या से परफॉर्म करने की उम्मीद करेंगे तो यह ठीक नहीं। गेम बहुत आक्रामक हो गया है। एक समय ऐसा आएगा जब बल्लेबाज आउट हो जाएंगे क्योंकि वे निडर होकर खेल रहे हैं। वे निस्वार्थ खेल रहे हैं। अगर आप 200 या 225 रन बनाना चाहते हैं और विकेट बचाने की कोशिश करेंगे तो दोनों चीजें एकसाथ नहीं होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें