Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng Former India batter Sanjay Manjrekar wants virat Kohli to play county cricket like Cheteshwar Pujara

मांजरेकर ने विराट को पुजारा की तरह काउंटी खेलने की दी सलाह, कहा- लाल गेंद से क्रिकेट खेलने की जरूरत

  • संजय मांजरेकर ने कहा है कि विराट कोहली को भी चेतेश्वर पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो जाना चाहिए। जिससे इंग्लैंड दौरे पर वह परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खराब लय में चल रहे विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का सुझाव दिया। भारत और इंग्लैंड जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे और कोहली हाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने खेल में सुधार करने के लिए बेताब होंगे।

‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ‘डीप पॉइंट पॉडकास्ट’ में मांजरेकर ने भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए लाल गेंद से अभ्यास करने की सलाह दी।

मांजरेकर ने कहा, ‘‘ कोहली को लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। इंग्लैंड में पहला टेस्ट जून में है, जबकि काउंटी चैंपियनशिप अप्रैल में शुरू होगी। वह पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो सकते हैं और जरूरी मैच अभ्यास हासिल कर सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें:यही पहले भी था...BCCI के 10 नियम पर हरभजन ने जताई हैरानी; पूछे कड़े सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘भारत इसके बाद शुरुआती टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन का आकलन कर सकता है। उनकी बल्लेबाजी में अगर सुधार दिखता है तो वह टीम के लिए खेलना जारी रख सकते हैं। हम यह नहीं चाहते है कि कोहली वहां जाकर संघर्ष करें जैसा हमने पहले भी देखा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा। काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए बहुत समझदारी भरा कदम हो सकता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें